ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
जो सरकार गरीबों को दुख देगी, जनता उसको जवाब देगी : अखिलेश यादव
By Deshwani | Publish Date: 14/3/2018 7:02:01 PM
जो सरकार गरीबों को दुख देगी, जनता उसको जवाब देगी : अखिलेश यादव

 लखनऊ। समाजवादी पार्टी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में शानदार जीते के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब किसान, मजदूर, नौजवान महिलाएं हर किसी का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. अखिलेश यादव ने कहा  मैं सबसे पहले मैं बीएसपी की नेता कुमारी मायावती जी को भी धन्यवाद देता हूं। देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में उनकी पार्टी और उनका समर्थन मिला। सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम हर वर्ग के लोगों को धन्यवाद देने चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी, पीस पार्टी और जितने भी हमारे कम्यूनिस्ट दल है उन्होंने मिलकर के हमारा सहयोग किया उन सभी का धन्यवाद. अखिलेश ने कहा कि इन तमाम दलों ने समय समय पर मिलकर हमें समर्थन दिया और जो परिणाम आया है वह इन सभी की मेहनत का नतीजा है।

 
सपा अध्यक्ष ने कहा 'गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोकसभा के चुनाव से राजनीतिक संदेश हमेशा निकलते है। दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्र की जनता में इतनी नाराजगी है, सोचिए आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या हाल होगा।'
 
केंद्र-राज्य सरकार के रवैया का है परिणाम
अखिलेश यादव ने कहा, 'जीएसटी और नोटबंदी ने कारोबार और रोजगार छीन लिए। राज्य में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, भय का वातावरण है. कोई सीएम या पार्टी ऐसी नहीं है जिसने संविधान की धज्जियां उड़ाई हो।'अखिलेश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर किसी ने सदन में ये कहा हो कि मैं हिंदू हूं और मैं ईद नहीं मनाता हूं, एनकाउंटर कर दो किसी भी हद तक जाना पड़े तो जाओ?'
 
सपा-बसपा का अपमान किया 
अखिलेश ने कहा, 'हमने कभी अपने आप को बैकवर्ड नहीं समझा है। हमें और बीएसपी के गठबंधन को सांप-छछुंदर का गठबंधन कहा, बोला गया कि चोर-चोर का गठबंधन हुआ है। इस सीमा तक गए कि कहा गया कि औरंगजेब की पार्टी है समाजवादी पार्टी।'
 
यह बहुत पुराना सपना साकार होता दिख रहा है
अखिलेश ने कहा, ' यूपी के मजदूर किसान दलित ने हमारी जो मदद की है उसका यह परिणाम है यह पुराना सपना पूरा होता नजर आ रहा है। आबादी में जो ज्यादा हो, मेहनत करने वाले ज्यादा हो उन्हीं को कीड़े-मकोड़े जैसे लोग कह दिया जाए तो ऐसे ही परिणाम आएगे। 
 
बता दें कि गोरखपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी को 21,881 वोटों से हराया है। वहीं फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने बीजेपी प्रत्याशी को 59,613 वोटों से हराया है। इन दोनों ही सीटों पर बीएसपी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन किया था। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS