ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
किरोड़ी लाल मीणा की 10 साल बाद बीजेपी में वापसी
By Deshwani | Publish Date: 11/3/2018 8:38:02 PM
किरोड़ी लाल मीणा की 10 साल बाद बीजेपी में वापसी

 जयपुर। राजस्थान उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद बीजेपी ने नए सिरे से अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू की है। आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी ने मिशन 180 तय किया है। इसी क्रम में 10 साल पहले बीजेपी का विरोध करके अलग हुए राजस्थान के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की आज रविवार को घर वापसी हो गई है। मीणा ने आज रविवार को अपने अन्य विधायकों समेत बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की। अब किरोड़ी लाल, उनकी पत्नी गोलमा और अन्य विधायक गीता देवी अब बीजेपी की विधायक कहलाएंगी। 

 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक कार्यक्रम में मीणा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। किरोड़ीमल की घर वापसी पर उन्हें राज्यसभा भेजकर केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि उन्होंने अपने भाई जगमोहन मीणा को राज्यसभा भेजने की शर्त रखी है। इस बारे में उनकी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दो केंद्रीय मंत्रियों से लंबी बातचीत भी हुई है।
 
किरोड़ी लाल पेशे से एक डॉक्टर हैं और राजस्थान के आदिवासी मीणा समुदाय के बड़े नेता हैं. राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष डा. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी पार्टी (एनपीपी) का भाजपा में विलय करने की घोषणा की। डा. मीणा ने वर्ष 2008 में भाजपा से छोड़ दी थी और 2013 में नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए थे।
 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पांच बार विधायक रहे डॉ. मीणा और एनपीपी के दो अन्य विधायकों गोलमा देवी और गीता वर्मा भी भाजपा में शामिल हो गए। राजस्थान विधानसभा में नेशनल पीपुल्स पार्टी के चार विधायक है लेकिन चौथे विधायक नवीन पिलानिया भाजपा में शामिल नहीं हुए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि मीणा ने उनकी पार्टी एनपीपी के विधायकों के दोतिहाई बहुमत के साथ भाजपा में विलय के लिए एक पत्र दिया है।
 
इस मौके पर मीणा ने कहा, 'बिना शर्त अपने पुराने घर वापस लौटने पर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है. यह वैसे ही है, जैसे मेरा वनवास खत्म हो गया हो. मेरी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की है। इसके बाद मैं भाजपा में शामिल हो गया था और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज मैं फिर से बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल हो गया हूं।'
 
66 वर्षीय नेता ने कहा कि उन्होंने गलतियां की और वे दस वर्ष पूर्व भाजपा अलग हो गए, लेकिन उन्होंने पार्टी की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा और फिर से भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में वापसी पर मुख्यमंत्री राजे ने मीणा का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मजबूत भाई वापस घर लौट आया है। भाजपा में शामिल हुए तीनों विधायकों ने पार्टी की सदस्य बनने के लिये पार्टी के नम्बर पर मिस काल किया।
 
राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले महीने अलवर और अजमेर लोकसभा और एक विधानसभा सीट हुए उपचुनावों में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार मिली थी। इसी हार से सबक लेते हुए पार्टी ने अपना आधार मजबूत करने के लिए मीणा से हाथ मिलाया है। चूंकि मीणा की आदिवासी समुदाय में खासी पैठ है, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को विधानसभा चुनावों में मिलेगा। पिछले चुनावों राजस्थान की 45 सीटों पर किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी ने बीजेपी को सीधी टक्कर दी थी और कांग्रेस को उनकी वजह से हार का सामना करना पड़ा था। 29 सीटों पर तो मीणा समाज पर पूरी तरह कब्जा है। किरोड़ी लाल लालसोट से विधायक हैं और उनकी पत्नी गोलमा देवी राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से विधायक हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS