ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
बदले हुए नियमों के साथ CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
By Deshwani | Publish Date: 5/3/2018 11:21:26 AM
बदले हुए नियमों के साथ CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

नई दिल्ली। CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज(सोमवार) से शुरू हो गई है। CBSE के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। 10वीं बोर्ड के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं बोर्ड के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।10वीं बोर्ड की परीक्षा भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर आयोजित की गई है। इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की गई है।
 
CBSE की तरफ से इस साल कई नियमों में अहम बदलाव किए गए हैं। मसलन, 2009 में अपनाई गई व्यापक एवं सतत मूल्यांकन (CCE) को इस साल CBSE ने हटाने का फैसला किया। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन बिना CCE (कंटिन्यूअस एंड कम्प्रिहेंसिव इवोल्यूशन) के किया गया है। इसके अलावा डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गई है। विशेष जरूरतों वाले छात्रों को लैपटॉप की मदद से परीक्षा देने की भी मंजूरी दी गई है, लेकिन परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे और इंटरनेट कनेक्शन की मंजूरी नहीं होगी।
 
कठिनाइयों से मुक्त और शांतिपूर्वक परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए CBSE ने राज्य प्राधिकरणों और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की है। इस साल 10 वीं बोर्ड के लिए 4,510 शारीरिक रूप से विकलांग छात्र और 12वीं बोर्ड के लिए 2,846 शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS