ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर वैज्ञानिकों को बधाई दी
By Deshwani | Publish Date: 28/2/2018 4:17:00 PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर वैज्ञानिकों को बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर वैज्ञानिकों को बधाई दी और विज्ञान प्रेमियों का भी अभिवादन किया। मोदी ने जारी किए अपने संदेश में कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई। मैं सभी विज्ञान प्रेमियों का अभिवादन करता हूं और उनकी बढ़ती वैज्ञानिक उत्सुकता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। भारत को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है।”

 
बता दें कि रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि सच की तह तक जाने के लिए सवाल पूछते रहने की जिज्ञासा होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “तब तक चैन की सांस न लें जब तक सभी क्यों, क्या और कैसे के जवाब न हासिल कर लें।’’ 
 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फ़रवरी को भारत में मनाया जाता है। 28 फ़रवरी सन 1928 को सर सीवी रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी। इसी खोज के लिये उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है। साथ ही जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS