ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के विद्यार्थियों से 'परीक्षा पर चर्चा' की
By Deshwani | Publish Date: 16/2/2018 9:02:32 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के विद्यार्थियों से 'परीक्षा पर चर्चा' की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर के विद्यार्थियों से 'परीक्षा पर चर्चा' की और कहा कि उन्हें दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मोदी ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब में कहा, "आप को स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करना बंद करें और खुद से प्रतिस्पर्धा करें।" 'परीक्षा पर चर्चा' नामक इस बातचीत सत्र का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम में किया गया। इसका आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा अपनी पुस्तक 'एक्जाम वारियर्स' के लांच के कुछ दिनों बाद किया गया है।   

 
चर्चा के दौरान एक छात्र ने पीएम मोदी से पूछा, "अगले साल बोर्ड की परीक्षा होगी, इसी तरह से प्रधानमंत्री की बोर्ड की परीक्षा अर्थात लोकसभा चुनाव अगले वर्ष होगा, ऐसे में उनकी क्या तैयारी है या क्या वे नर्वस हैं?" प्रश्न के उत्तर में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आपकी बोर्ड की परीक्षा के लिए आपको शुभकामनाएं, मेरी बोर्ड की परीक्षा (2019 लोकसभा चुनाव) के लिए 125 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है, यही मेरी ताकत है और इसी के सहारे मैं बढ़ता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने इस सवाल पर गिरीश से कहा कि अगर वे उनके शिक्षक होते, तो उन्हें पत्रकार बनने की सलाह देते। पीएम ने आगे कहा, ‘‘आपकी परीक्षा तो साल में एक बार होती है, हमारी तो हर घंटे होती है। हिंदुस्तान के किसी कोने में नगरपालिका का कोई चुनाव हो और हार गए तो ब्रेकिंग न्यूज बनता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा यह मानता हूं कि आप पढ़ते रहें, सीखने की कोशिश करें, सीखने पर ध्यान दें और भीतर के विद्यार्थी को जीवित रखें। परीक्षा, परिणाम और अंक तो इसके ‘‘बाई प्रोडक्ट’’ हैं। आपने काम किया है, जो परिणाम आयेगा, वह आयेगा." प्रधानमंत्री ने कहा कि अंक को ध्यान में रखकर चलने से शायद वह चीज नहीं कर पाते हैं, जो करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सारी ऊर्जा, दिमाग 125 करोड़ लोगों की भलाई के लिए लगाया है. चुनाव आएंगे, जाएंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS