ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण के संरक्षण को प्रतिबद्ध
By Deshwani | Publish Date: 16/2/2018 6:25:45 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण के संरक्षण को प्रतिबद्ध

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण के संरक्षण को प्रतिबद्ध है और जलवायु विषयक कार्ययोजना की सफलता के लिए जरूरी है कि वह टिकाऊ हो और प्रकृति का आदर करने के भारतीय दर्शन के अनुरूप हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशों ने पेरिस में सीओपी 2015 सीओपी 21 शिखर सम्मेलन में इस बारे में एकसाथ आने और पृथ्वी को टिकाऊ बनाने की दिशा में काम करने का रूख तय किया था । मोदी ने कहा कि दुनिया बदलाव लाने को प्रतिबद्ध है और हमारा भी ऐसा ही रुख है । दुनिया जहां असहज सच्चाई के बारे में चर्चा कर रही है, हमने इसे सहज कार्य में बदला है। भारत विकास में विश्वास करता है, लेकिन पर्यावरण के संरक्षण को लेकर भी प्रतिबद्ध है ।

 
उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में सभी जरूरी पहल कर रहे हैं और हम यह उम्मीद करते हैं कि दूसरे भी इस प्रतिबद्धता को पूरा करने में साथ आएं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इसके लिए वित्त, संसाधन और प्रौद्योगिकी तक पहुंच भी जरूरी है। मोदी ने कहा कि प्रकृति का आदर करना भारत की संस्कृति और दर्शन का हिस्सा है, हम धरती को अपनी माता समझते हैं। प्रकृति के साथ सह अस्तित्व बनाकर आगे बढऩा भी हमारे दर्शन का हिस्सा है। ऐसे में हमें तुच्छ मतभेदों को दरकिनार करते हुए पृथ्वी को रहने का बेहतर स्थल बनाने की दिशा में काम करना चाहिए ।
 
‘द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट’ (टेरी) की ओर से आयोजित विश्व टिकाऊ विकास शिखर सम्मेलन, 2018 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम मानते हैं कि सारे संसाधन प्रकृति और ईश्वर के हैं और हम इन संसाधनों के न्यासी मात्र हैं, महात्मा गांधी ने भी इसी दर्शन की वकालत की थी।उन्होंने कहा कि भारत जैव विविधताओं से भरपूर है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके संरक्षण को मान्यता मिली है। विश्व के कुल भूक्षेत्र में भारत का क्षेत्रफल 2.4 प्रतिशत है और जहंा 7.8 प्रतिशत जैव विविधता और 18 प्रतिशत आबादी है। इस क्षेत्र में आंकड़े गवाही देते हैं कि हमारा विकास हरित है ।
 
मोदी ने कहा कि उनका प्रयास विकास का लाभ वंचित वर्गों तक पहुंचाना है जो सबका साथ, सबका विकास के दर्शन पर आधारित है। देश के कई इलाके बिजली और स्वच्छ जलवायु से वंचित रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई में धुआं के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्हीं विषयों को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला और सौभाग्य योजना शुरू की गई हैं और इनका लाभ काफी संख्या में लोगों खासकर महिलाओं को मिल रहा है। इसके अलावा सभी के लिए आवास और बिजली समेत गरीब एवं वंचित वर्गो को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की पहल की जा रही है जिन्होंने लम्बे समय तक इसके लिये इंतजार किया ।
 
मोदी ने कहा कि हम नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दे रहे हैं और हमने 175 जीडब्ल्यू बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें से 100 जीडब्ल्यू सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे जबकि 75 जीडब्ल्यू अन्य नवीकरणीय स्रोतों से संबंधित होंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS