ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सुंजवान कैंप हमला: राजनाथ बोले देश का मस्तक झुकने नहीं देगी भारतीय सेना
By Deshwani | Publish Date: 10/2/2018 4:27:02 PM
सुंजवान कैंप हमला: राजनाथ बोले देश का मस्तक झुकने नहीं देगी भारतीय सेना

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद राज्य के डीजीपी एस.पी. वैद से बात की। अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है. मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "पुलिस महानिदेशक ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया है।"  इससे पहले शनिवार (10 फरवरी) तड़के आतंकवादियों का एक समूह ग्रेनेड फेंकते हुए और भारी गोलीबारी करते हुए जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर में घुस गया। पुलिस ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान जारी है। इसी सैन्य शिविर पर 2006 में भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे और सात अन्य घायल हुए थे। 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'फिलहाल घटना पर कुछ कहना सही नहीं होगा क्योंकि सैन्य अभियान चल रहा है, लेकिन आपको आश्वस्त करता हूं बल और सेना के जवान अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, वो आप लोगों का मस्तक झुकने नहीं देंगे।'
उन्होंने बताया कि घायलों में कर्नल रैंक का सैन्य अधिकारी, हवलदार अब्दुल हमीद, लांस नायक बहादुर सिंह और सूबेदार चौधरी की बेटी शामिल हैं। मंत्री ने यह नहीं बताया कि हमला करने वाले आतंकवादी किस संगठन के थे हालांकि अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों का हाथ है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS