ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
चार देशों की चार दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जॉर्डन, हुई राजकीय आगवानी
By Deshwani | Publish Date: 9/2/2018 8:27:26 PM
चार देशों की चार दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जॉर्डन, हुई राजकीय आगवानी

 नई दिल्ली/अम्मान, (हिस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम एशियाई देश जॉर्डन पहुंचे। पीएम मोदी का सरकारी हवाई जहाज जॉर्डन के शहर अम्मान पहुंचा, जहां जॉर्डन सरकार द्वारा उनकी राजकीय आगवानी की गई। पीएम मोदी को जॉर्डन सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी के लिए जॉर्डन सरकार के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ये पहली जॉर्डन यात्रा है। वहां वे फिलीस्तीन जाने के पहले जॉर्डन के सुल्तान किंग अब्दुला द्वितीय से मुलाकात करेंगे। मोदी- किंग अब्दुला द्वितीय की ये मुलाकात अम्मान में होगी। इतना ही नहीं 30 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री जॉर्डन पहुंचे हैं। भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों का इतिहास 1950 से है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन देशों, फिलीस्तीन, यूएई और ओमान की यात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के एक दिन पहले शुरू हो गई। ये यात्रा पहले 10 फरवरी से शुरू होनी थी और 12 फरवरी तक प्रधानमंत्री इन तीनों देशों की यात्रा करने वाले थे। लेकिन जॉर्डन के सुल्तान के चलते ये यात्रा एक दिन पहले शुरू हुई, क्योंकि फिलीस्तीन जाने के लिए पीएम मोदी को जॉर्डन होते हुए जाना था। जब ये बात जॉर्डन के सुल्तान को मालूम चली, तो उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने यहां आने का न्यौता देते हुए जॉर्डन में उनकी मेहमाननवाजी करने का मौका देने की बात कही। इसके बाद पीएम मोदी की तीन दिवसीय, तीन देशों की यात्रा चार दिवसीय चार देशों की यात्रा हो गई।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS