ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
लोकसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा
By Deshwani | Publish Date: 9/2/2018 5:11:21 PM
लोकसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर सीट और बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी। तीनों सीटों के लिए 11 मार्च को मतदान होगा और 14 मार्च को नतीजे आयेंगे। इसके अलावा बिहार की भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव संपन्न होंगे। 

गोरखपुर और फूलपुर सीट क्रमश: वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। बिहार की अररिया सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मोहम्मद तसलीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई है। 
राजस्थान की अलवर व अजमेर सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। एक तरफ इससे योगी सरकार की उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पकड़ और दूसरी ओर बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के गठबंधन को जनता की मान्यता के आधार का पता चलेगा। 
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती राष्ट्रीय राजनीति में फिर से सक्रिय होने और प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने के लिए फूलपुर चुनाव लड़ सकती हैं| हालांकि पार्टी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच बार सांसद रह चुके हैं| हाल ही में उनके नेतृत्व में भाजपा ने राज्य की नगर निकाय चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है। 
चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार 13 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। 11 मार्च को मतदान होगा और नतीजे 14 मार्च को आयेंगे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS