ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सोनिया गांधी बोली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण में कुछ नया नहीं
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2018 4:29:44 PM
सोनिया गांधी बोली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण में कुछ नया नहीं

 नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को आधा-अधूरा सच बताते हुए अहम मुद्दों पर चुप्पी करार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया। 

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप लगाए कि देश में वर्तमान में जो भी कमियां हैं उसके लिए एक पार्टी जिम्मेदार है। कांग्रेस के जहर का असर आज भी देश भुगत रहा है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार से लेकर विभाजनकारी नीतियां अपनाने और लोकतंत्र के मुद्दे पर भी तीखा प्रहार किया। 
 
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘इसमें कुछ नया नहीं है। लोगों को अपने भविष्य की चिंता है।’  वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘उन्होंने एक घंटे से अधिक समय के लिए भाषण दिया लेकिन राफेल डील पर एक शब्द भी नहीं बोला, राजनीतिक भाषण दिया लेकिन देश के मुद्दों, किसानों या युवाओं के रोजगार के बारे में कुछ नहीं बोला। हर बार भाषण होता है कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के बारे में बोलते हैं। उन्होंने शहीदों पर एक शब्द नहीं कहा। किसानों के भविष्य के बारे में, युवाओं के रोजगार के बारे में राफेल डील के बारे में हमारे सवाल हैं।
 
देश को यह समझना है कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार की बात की थी, राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है और प्रधानमंत्री उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भष्टाचार किया है। राफेल डील के बारे में रक्षा मंत्री जी कहती हैं कि हम देश को नहीं बताएंगे, सीक्रेट डील है। मुझे लगता है कि मोदी जी भूल चुके हैं कि वह अब प्रधानमंत्री बन चुके हैं, उन्हें सवालों के जवाब देने चाहिए और हमेशा विपक्ष पर आरोप नहीं लगाने चाहिए। प्रधानमंत्री जी हमारे जवाब देने की बजाए बांस और मधुमक्खी की बात कर रहे हैं। बात मधुमक्खी की नहीं है किसानों को सही दाम देने उनके हितों की बात है जिनपर प्रधानमंत्री लगातार चुप है।' इसके साथ ही कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को आधा-अधूरा सच बताया है। 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS