ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
गुलाम नबी आज़ाद बोले: पाक आतंकी को छुड़ा लेना देश के लिए अच्छा नहीं
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2018 2:33:21 PM
गुलाम नबी आज़ाद बोले: पाक आतंकी को छुड़ा लेना देश के लिए अच्छा नहीं

 नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने मंगलवार को एक पाक आतंकवादी को कश्मीर के अस्पताल से छुडा लेने की घटना को गंभीर मुद्दा बताते हुए इसके लिए राज्यसरकार को दोषी ठहराया और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।

 
आज़ाद ने बुधवार को नियम 267 के तहत इस मुद्दे पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया था और इस पर विस्तृत चर्चा की मांग की लेकिन सभापति एम् वेंकैया नायडू ने इसे मंज़ूर नहीं किया और उन्हें शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने की अनुमति दी है। कांग्रेस नेता ने शून्यकाल में कहा कि कश्मीर के मुद्दे परमैं दो तीन मिनट में नहीं बोल सकता लेकिन जिस तरह कश्मीर के हालत .खराब हुए हैं उसे देखते हुए सरकार से निवेदन है कि इस पर इस सत्र या अगले सत्र में चर्चा हो।
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से हालत और खराब हुए पर सरकार कहती रही कि हालत ठीक हैं लेकिन कल कश्मीर के हरिसिंह अस्पताल से नवेद जाट नामक पाक आतंकवादी को छुडा लिया गया यह दुखद घटना है और यह केवल राज्य या सरकार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी अच्छा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि उस आतंकवादी को आर्मी अस्पताल में ले जाना चाहिए था लेकिन उसे एक ऐसे अस्पताल में चेक उप के लिए ले जाया गया जहाँ ओ पी डी में हजारों लोगों की भीड़ रहती है और जो सबसे पुराना अस्पताल है। उस अस्पताल में अर्ध सैनिक बालों को तैनात किया जाना चाहिए था लेकिन यह राज्य सरकार की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS