ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
9 माह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में गढ़े जाएंगे कुशल राजनेता
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2017 5:02:20 PM
9 माह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में गढ़े जाएंगे कुशल राजनेता

नई दिल्ली, (हि.स.)। राजनीति को यूं तो समाजसेवा से जोड़कर देखा जाता रहा है, किंतु अब यह धीरे-धीरे ऐसे पेशे में तब्दील हो गई है जिसमें किसी डिग्री, डिप्लोमा की दरकार नहीं है। नतीजतन, धन बल, बाहुबल के बूते कइयों नेता बन राजनीति के अखाड़े में उतरते आ रहे हैं। ऐसे में संघ परिवार और भाजपा से जुड़ा एक संस्थान बकायदा नेता गढ़ने का पाठ्क्रम शुरु करने जा रहा है। इस संस्थान में किसी भी पार्टी से जुड़ा नेता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकेगा। यह पाठ्यक्रम इस साल अगस्त माह से शुरु होने जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, संघ से जुड़ी संस्था रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की ओर से नेतृत्व, राजनीति और शासन पर 9 माह का आवासीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरु किया है। महाराष्ट्र में थाणे जिले के उत्तान स्थित कैंपस में यह पाठ्यक्रम शुरु किया जा रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्नातक की डिग्री हो वह नामांकन करा सकता है। जिसकी रूचि राजनीति, सिविल सेवा, पत्रकारिता से जुड़े क्षेत्र में हो वह भी इसमें प्रवेश ले सकते हैं।
सूत्र बताते हैं कि, एक बैच में 40 छात्रों को प्रवेश मिलेगा। 9 माह के इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुल्क 2.50 लाख रुपये है। इसमें छात्रावास, भोजन और अन्य व्यय शामिल हैं। एक अगस्त से शुरु होने वाले बैच में प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS