ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रुपये में गिरावट जारी, पर PM बोले- आंकड़ों से अर्थव्यवस्था को मिला मेडल
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2018 6:41:18 PM
रुपये में गिरावट जारी, पर PM बोले- आंकड़ों से अर्थव्यवस्था को मिला मेडल

नई दिल्ली। भले ही डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर बढ़ने का दावा किया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास 8.2 फीसदी की दर से हो रहा है, जो भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़ती हुई ताकत को दर्शाता है.

दिल्ली में 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक' (IPPB) के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक तरफ शुक्रवार को एशियन गेम्स में भारत ने अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ देश को अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से भी मेडल मिला है. 8.2 फीसदी की दर से हो रहा विकास भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़ती हुई ताकत को दिखाता है. ये एक नए भारत की उज्ज्वल तस्वीर को सामने लाता है.'

उन्होंने कहा, 'जब देश सही दिशा में चलता है और नीयत ठीक होती है, तो ऐसे ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. ये 125 करोड़ देशवासियों की मेहनत और लगन के कारण मुमकिन हुआ है. ये हमारे युवाओं, हमारी महिला शक्ति, हमारे किसानों, हमारे उद्यमियों और हमारे मजदूरों की मेहनत का नतीजा है.'

8.2 फीसदी आंकी गई है पहली तिमाही विकास दर

बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.2 फीसदी आंकी गई है. बीते तीन साल के दौरान रिकॉर्ड की गई यह सर्वाधिक विकास दर है. इस विकास दर के साथ भी एक बार फिर भारत ने पड़ोसी देश चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से भागने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा पा लिया है.

वहीं, अप्रैल-जून 2018 के दौरान चीन ने 6.7 फीसदी का विकास दर दर्ज की है. इसके अलावा पहली तिमाही में इस रफ्तार के साथ भारत ने अब यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली है और माना जा रहा है कि अब बहुत जल्द भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.

कोर सेक्टर की  ग्रोथ में गिरावट

केन्द्र सरकार के सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोर सेक्टर की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है. जहां जुलाई में कोर सेक्टर ग्रोथ 6.6 फीसदी आंकी गई, वहीं माह दर माह के आधार पर कोर इंडस्ट्री ग्रोथ 7.6 फीसदी से घटकर 6.6 फीसदी हो गई. इसके अतिरिक्त जून में कोर सेक्टर ग्रोथ 6.7 फीसदी से संशोधित कर 7.6 फीसदी की गई थी.

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक माह दर माह के आधार पर जुलाई में कोयला उत्पादन की ग्रोथ 11.5 फीसदी से घटकर 9.7 फीसदी पर पहुंच गई. वहीं, जुलाई में कच्चे तेल के उत्पादन की ग्रोथ 3.4 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी पर पहुंच गई. जुलाई के दौरान नैचुरल गैस उत्पादन की ग्रोथ 2.7 फीसदी से बढ़कर 5.2 फीसदी पर पहुंच गई.

रिफाइनरी प्रोडक्ट्स उत्पादन ग्रोथ में इजाफा

वहीं, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स उत्पादन की ग्रोथ 12.1 फीसदी से बढ़कर 12.3 फीसदी पर आंकी गई है. इस दौरान फर्टिलाइजर्स उत्पादन की ग्रोथ एक फीसदी से बढ़कर 1.3 फीसदी आंकी गई तो माह दर माह के आधार पर स्टील उत्पादन की ग्रोथ 3.4 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी आंकी गई.

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सीमेंट उत्पादन की ग्रोथ में गिरावट दर्ज हुई, जो कि 13.2 फीसदी से घटकर जुलाई के दौरान 10.8 फीसदी पर पहुंच गई. इसके साथ ही देश में बिजली उत्पादन की ग्रोथ को भी झटका लगा है और जुलाई के दौरान 8.4 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी दर्ज हुई है.
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS