ब्रेकिंग न्यूज़
भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेलाप्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त कियाजनजातीय गौरव दिवस के उत्सव ने जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास की पहल को नई गति प्रदान की है: श्री अर्जुन मुंडा
बिहार
मुजफ्फरपुर के मड़वन में हुआ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संवाद का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 17/12/2017 11:15:38 PM
मुजफ्फरपुर के मड़वन में हुआ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संवाद का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय मीडिया संवाद में भाग लेते पत्रकारगण।

मड़वन । मुजफ्फरपुर। रुबी सिंह की रिपोर्ट।

मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड स्थित गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौना में रविवार को मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय मीडिया संवाद का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का विषय "पत्र पत्रकार व सरकार" पर चर्चा आयोजित की गई। अतिथियों का स्वागत वरीय पत्रकार राजेश रंजन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांटी विधायक अशोक चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में कुढनी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नेपाल समेत छपरा, मकेर मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, हाजीपुर, वैशाली, पूर्णिया, समस्तीपुर समेत कई जिलों से पत्रकारों का जमावड़ा हुआ था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांटी के विधायक अशोक चौधरी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच अटूट संबंध है। यह संबंध पुरखो से चला आ रहा है। पत्रकारों की विभिन्न  समस्यायो से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। वही इस तरह के आयोजन की सराहना की। कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा व पत्रकार आयोग बने इसके लिए सदन में आवाज उठाने की बात कही। नेपाल से आए पत्रकार किशोरी यादव ने कहा कि आज नेपाल में जो लोकतंत्र की स्थापना हुई है उसमें मीडिया फॉर बाँडर हारमोनी कि अहम भूमिका है और मीडिया फोर बॉडर हारमोनी उस संस्कृति और सभ्यता तथा बेटी-रोटी के संबंध को बरकरार रखने के लिए एवं बॉर्डर पर शांति और शौहार्द के लिए भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वरीय पत्रकार कौशलेंद्र झा ने पत्रकारों की आवाज को सरकार तक पहुचाने का आग्रह मौजूद प्रतिनिधियों व प्रशाशनिक अधिकारियों से किया।
मड़वन बीडीओ अमरेन्द्र पंडित ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर डीएम को मांग पत्र भेजने का आस्वाशन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन वरीय पत्रकार अमरेन्द्र तिवारी व धन्यवाद  ज्ञापन रंजन कुमार ने किया। मौके जिला पार्षद मो.नौशाद, पूर्व जिला  नीरा देवी कांटी प्रमुख मुकेश पांडे ने कहा की प्रखंड में जल्द ही मीडिय सेंटर खोलवाने का काम करूंगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकुंद कुमार, शौरभ कुमार साहेब,रामबालक यादव, बंदना शर्मा, राजीव रंजन, मो. मोहसीन, तारकेश्वर गिरी, डॉ टीएन सिंह, उदय कुमार, शितेश कुमार  , पूर्वी चंपारण मीडिया फॉर बोर्डर हार्मोनी के संयोजक नवेन्दू कुमार सिंह पत्रकार डॉ ललन सिंह , चंद्रिका सिंह, संजय सिंह, पश्चिम बंगाल की महिला अधिकार कार्यकर्ता सुमंती सुमी, वरुण कुमार, शशिभूषण प्रसाद, शिवेंद्र कुमार, शिवशंकर विद्यार्थी, रोहित रंजन, राजीव रंजन, नेपाल से  किशोरी  यादव, प्रेमचन्द्र झा,   रामपुकार राउत, विश्वनाथ  चौधरी,विनोद कुमार, पंकज राकेश छात्र नेता संकेत कुमार मिश्रा, सामाजिक  कार्यकर्ता सुमित कुमार सहित विभिन्न जिलों एवं प्रखंडों से सैकड़ो पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS