ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मुजफ्फरपुर
खराब ट्रांसफर्मर नहीं बदले जाने से आक्रोशित लोंगो ने खादी भंडार चौक पर किया जाम
By Deshwani | Publish Date: 18/8/2017 11:57:33 AM
खराब ट्रांसफर्मर नहीं बदले जाने से आक्रोशित लोंगो ने खादी भंडार चौक पर किया जाम

मुजफ्फरपुर,  (हि.स) | 24 घंटों से ज्यादा समय से ख़राब ट्रांसफर्मर को नहीं बदले जाने से आक्रोशित लोंगों नें मुजफ्फरपुर शहर के खादी भंडार चौक पर जाम लगाकर हंगामा किया। बिजली के लिए तरस रहे लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह में ट्रांसफार्मर जलने के बाद से दो दर्जन मोहल्ले की बिजली ठप हो गई। इसके विरोध में लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। करीब चार घंटे सड़क जाम के बाद एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार और पीआरओ राजेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। एस्सेल के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को सुबह 6 बजे तक बिजली चालू करने के लिखित आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया। स्थानीय अनिल कुमार सिंह और मनोहर कुमार ने बताया कि बिजली ठप होने के बाद लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। बाद में लोगों ने 100 रुपये प्रति टंकी रुपये खर्च करके पानी भरवाया। इससे कुछ परिवार के लोगों को पीने व खाना बनाने के लिए पानी उपलब्ध हो पाया। वहीं अधिकांश लोग पड़ोसियों और दूसरी जगहों से पानी ढोने के लिए विवश थे। मौके पर पहुंचे एस्सेल के अधिकारीयों ने आक्रोशित उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि देर रात तक नया ट्रांसफार्मर लगाकर हर हाल में सुबह होने से पहले बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा| विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौके पर मिठनपुरा थाने की पुलिस भी मुस्तैद दिखी| मौके पर मौजूद स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों, एस्सेल के अधिकारियों की सूझबुझ और मिठनपुरा थाने की पुलिस के समन्वय से बिजली संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं को शांत कराया गया|
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS