ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के पताही में शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद, शराबबंदी रैली में भी कर देते करामात
By Deshwani | Publish Date: 20/2/2023 10:41:08 PM
मोतिहारी के पताही में शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद, शराबबंदी रैली में भी कर देते करामात

मोतिहारी। पताही से माधुरी रंजन। वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्वच्छ बिहार बनाने को लेकर शराबबंदी कानून को लागू लागू हुए 7 वर्ष बीतने को फिर भी इस क़ानून को पूरी तरह धरातल पर लाने को पुलिस को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ रही है।दूसरी तरफ शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। 

 

 

 

 

पताही हुई धटना तो इसी बात को पुख्ता कर रही है।
पताही पुलिस द्वारा होली पर्व को देखते हुए शराब व शराब कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर निकाली गई रैली में शराब कारोबारियों द्वारा शराब लेकर घुस जाना व बोकाने कला पंचायत के दो चौकदार मनोज राय वं भरत राउत को घायल करना कारोबारियों के बुलंद होसले का एक जीता जागता नमूना बन गया है। 
 
दोनों चौकिदार कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज मोतिहारी निजी किलिक में चल रहा है। वहीं चौकीदार के घायल करने के आरोपित शराब कारोबारी चन्द्र किशोर राय का भी इलाज पुलिस अभिरक्षा में मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है। 
 
 
 
 
 
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि रविवार के दिन सरदार परेड के बाद शराब व शराब कारोबारियों के धरपकड़ को लेकर चौकीदार की टीम के साथ पुलिस बल के नेतृत्व में क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था।जब पुलिस को दरिया गांव से शराब कारोबारी रामलाल साह को 7 पिस नेपाल निर्मित सोफिया देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लोट रही थी।
तो मिर्जापुर वं बखरी सड़क मार्ग में चम्पापुर जादव टोला मोड़ पर पुलिस की रैली पहुंची तो जादव टोला की तरफ से दो शराब कारोबारी शराब लेकर किसी को पहुंचाने निकले थे।तब ही अचानक पुलिस व शराब कारोबारी के बीच भागा-भागी शुरू हो गयी। इसी बीच शराब कारोबारी शराब लदी मोटर साइकिल को विपरीत दिशा में घुमाने की कोशिश करने लगा।जिस कारण दो चौकीदार घायल हो गए।
वहीं दो शराब कारोबारियों में से एक शराब कारोबारी भी घायल हो गया तथा एक शराब कारोबारी को 5 लीटर लोकलमेड शराब के साथ संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया। 
वही घायल दोनों चौकीदार व एक घायल शराब कारोबारियों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पताही लाया गया।
जहां से चिकित्सक की सलाह के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए जो शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत मोतिहारी भेज दिया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS