ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अन्नपूर्णा सूरज स्वीट्स एंड बेकरी सह फेमिली रेस्टोरेंट्स का हुआ शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 17/2/2023 12:35:06 AM
अन्नपूर्णा सूरज स्वीट्स एंड बेकरी सह फेमिली रेस्टोरेंट्स का हुआ शुभारंभ

रक्सौल अनिल कुमार। सीमांचल का सबसे प्रसिद्ध  संस्थान अन्नपूर्णा सूरज स्वीट्स एंड बेकरी सह फेमिली रेस्टोरेंट्स का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। शहर के मेन रोड अवस्थित सूरज होटल के परिसर में इस संस्थान का शुभारंभ एसडीपीओ चंद्र प्रकाश (आईपीएस) ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसडीएम सुश्री आरती, डीसीएलआर राकेश रंजन, पीजीआरओ सतीश रंजन, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार शामिल हुए। अन्नपूर्णा के संचालक रामजस कुमार ने बताया कि भारत -नेपाल सीमा पर एक बेहतरीन रेस्टोरेंट की कमी थी, जो पूरी हुई। 

 
 
 
 
 
हमारे यहां सभी तरह के स्वादिष्ट मिठाइयां, बेकरी, बर्थडे केक, क्रिसमस केक, ब्रेड रस्क, हर तरह की नमकीन स्वादिष्ट समान उपलब्ध मिलेगी। साथ ही फैमिली रेस्टोरेंट में वेजिटेरियन  खाना के अलावा फास्ट फूड से जुड़ी सभी सामान उपलब्ध होगी।  सभी प्रकार के अवसरों पर गिफ्ट पैकेट का भी विशेष सुविधा उपलब्ध रखा गया है। इस अवसर पर सूरज होटल के मालिक नीरज कुमार, उद्योगपति राकेश कुमार, इंजीनियर अरशद अहमद सहित शहर के सैकड़ों उद्योगपति समाजसेवी उपस्थित थे।
फोटो-संस्थान का शुभारंभ एसडीपीओ चंद्र प्रकाश (आईपीएस) ने फीता काटकर किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS