ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का किया गया अनावरण
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2023 7:20:54 PM
रक्सौल: स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का किया गया अनावरण

रक्सौल अनिल कुमार। स्टेशन परिसर मे रविवार को 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का अनावरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ-साथ डीआरएम आलोक अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से बटन दबाकर अनावरण किया गया। राष्ट्रध्वज के अनावरण के साथ-साथ रक्सौल रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन सिस्टम का भी लोकापर्ण किया गया। 

 
 
 
 
सांसद डॉ संजय जायसवाल ने इसके बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि रक्सौल जंक्शन को अपग्रेड किया जायेगा। यहां व्लर्ड क्लास स्टेशन बनेगा। साथ ही, कहा कि रक्सौल से काठमांडू के बीच ट्रेन के परिचालन को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है। 
 
 
 
 
 
जल्द ही रक्सौल से काठमांडू के बीच रेल लाइन का निर्माण शुरू होगा और मैं जिस दिन रक्सौल से ट्रेन में बैठकर काठमांडू जाउंगा, उस दिन में मेरा सपना सकार हो जायेगा. इसके साथ ही, उन्होंने वर्तमान राजनैतिक परिपेक्ष्य में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपने ही लोगों पर भरोसा नहीं है। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता के साथ-साथ रेल अधिकारी मौजूद थे।
 
 
 
 
 
मौके पर पूमरे समस्तीपुर के अधिकारी सी एस प्रसाद, आर एन झा, एईएन अखिलेश्वर मिश्रा, सिनीयर डीओएम निलेश कुमार, सिनीयर डीईएन पी के आलोक सहित आरपीएफ के सहायक सेनानायक एम के राय, स्टेशन अधीक्षक एम के राय, आरपीएफ निरीक्षक ऋतु राज कश्यप, डीसीआई संजय कुमार शर्मा, माल अधीक्षक बिनोद श्रीवास्तव, सीआइटी सुधीर कुमार मिश्रा, टीआई धिरेन्द्र कुमार, सीएस गिरेन्द्र कुमार, सीडब्लूएस इनएचएम सुमित कुमार गुप्ता, जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ भाजपा नेता वरूण कुमार सिंह, प्रमोद शंकर सिंह, कन्हैया सर्राफ, राकेश कुशवाहा, ई. जितेन्द्र कुमार, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, गूड्डू सिंह, मंटू गुप्ता, धनश्याम प्रसाद कुशवाहा, राज कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, अजय पटेल, अशोक कुमार पाण्डेय, आशुतोष कुमार, राकेश जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS