ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कंबल का स्नेह कार्यक्रम के तहत इस्ट चंपारण लायंस क्लब ने सर्द रात में बांटे कंबल, सदस्यों व पदाधिकारियों को मिली दुआएं
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2023 10:41:30 PM
कंबल का स्नेह कार्यक्रम के तहत इस्ट चंपारण लायंस क्लब ने सर्द रात में बांटे कंबल, सदस्यों व पदाधिकारियों को मिली दुआएं

इस्ट चांपारण लायंस क्लब के सदस्यों ने बांटे कंबल। फोटो- देशवणी।

मोतिहारी। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लायंस क्लब ने जरूरतमंद लोगों के बीच बुधवार की सर्द रात्रि में कंबल बांटे। ला. सुधाशु रंजन ने बताया कि बीती रात विभिन्न चौराहों पर 40 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे। रात्रि में सर्द से कंपकपा रहे सिकुड़कर सोए लोगों ने कंबल की गर्मी पाकर लायंस क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों को लाख-लाख दुआएं दी।


लां. सुधांशु रंजन ने बताया कि 'कम्बल का स्नेह' कार्यक्रम के तहत द्वितीय फेज में दिनांक 18 jan बुधवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहे एवं स्टेशन पर इस्ट चंपारण लयंस क्लब के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच 40 कम्बल का वितरण किया गया| 

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला. विनय देवकुलीयार ने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा है। जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए इस्ट चम्पारन लायंस क्लब हमेशा तत्पर रहेगा|

 हिन्दुस्तान समाचार पत्र के स्थानीय प्रबंधक लां सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके क्लब के पदाधिरिगण व सदस्य सर्द रात्रि में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भ्रमण करते हैं। वे देखते हैं कि कौन व्यक्ति कंपकपाती सर्द रात्रि में बिना गर्म कपड़ों के सड़क किनारे डिवाइर पर, सदर अस्पताल के बारामदे व स्टेशन के प्लेट फार्म पर सो रहे हैं। फिर उन्हें कंबंल ओड़ा दिया जाता है। इस तरह सही जरूरतमंद व्यक्ति के ही गर्म कपड़े मिल जाते हैं।

इस अवसर पर लायंस क्लब के सुधांशु रंजन, आलोक कुमार, अनिल कुमार, सुधीर गुप्ता, राम प्रकाश सिन्हा, अजय आजाद, मशहूर अर्किटेक्ट इंजीनियर सुधांशु सिन्हा, डॉ राज किरन, हिन्दुस्तान समचार पत्र के स्थीय प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे| उक्त आशय की जानकारी लायंस क्लब के ला. सुधांशु रंजन ने दी है|

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS