ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में फ्लिपकार्ट कंपनी से करीब 6 लाख रुपये व पार्सल के लूट के दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, रुपये व पार्सल मिले
By Deshwani | Publish Date: 26/12/2022 10:00:00 PM
मोतिहारी में फ्लिपकार्ट कंपनी से करीब 6 लाख रुपये व पार्सल के लूट के दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, रुपये व पार्सल मिले

मोतिहारी के एसपी डॉ कुमार आशीष। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण की पुलिस ने लूट 4 घंटे के अंदर दो आरोपितों को रुपयों व लूट के सामान के साथ पकड़ लिया है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने जिले के चिरैया ब्लौक रोड से पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि दोनों लूट के रुपयों, पार्सल व हथियार के साथ पकड़ा है। बीते 25 दिसंबर को शहर से सटे कोल्हुअरवा चौक स्थित ऑनलाइन शॉपिंग प्रदाता कंपनी फ्लिपकार्ट के दफ्तर से 05,79,898/-रुपये नकद व ग्राहकों के पार्सल लूट लिए थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से लूट के 04 लाख 90 हजार 280 रुपये, 3 पार्सल पैकेट बरामद किए। दोनों के पास से 5 पिस्टल व कारतूस जब्त किए गए।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम पता निम्नलिखित बताया है-

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

1. अभिषेक त्रिपाठी पे०-सुनिल मणी त्रिपाठी सा०-राजा बाजार थाना नगर 

2. रूपेश कुमार पे० शंभु राय सा०- पाठक टोली पठखौलिया थाना- तुरकौलिया

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों में मोतिहारी के राजाबाजार निवासी अभिषेक त्रिपाठी पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इनके पास से 4 पिस्टल, एक लोकलमेड व कारतूस जब्त किए गए हैं।


एसपी डॉ कुमार आशीष ने पत्रकारों को बताया कि लूट की सूचना प्राप्त होते ही नगर थाना कांड संख्या-11/22 दिनांक- 25.12.22 धारा-395 भादचि दर्ज करते हुए अविलंब अपराधियों के सत्यापन एवं गिरफतारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। वायरलेस के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों को गहन वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया।

गठित SIT टीम द्वारा तकनीकी एक अन्य स्रोतों से आसूचना प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटों के अन्दर उसी गैंग के दो आराधियों को लूटे हुए रूपये एवं हथियार के साथ चिरैया ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया गया। उक्त उपलब्धि से नगर थाना लूट कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।


एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अभिषेक त्रिपाठी का अपराधिक इतिहास है :-

1. नगर थाना कांड संख्या-483/17 धारा 414 / 34 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-bjaअधिनियम ।

2 नगर थाना कांड संख्या-650/16 धारा-379/411 भा०द०वि०

3. नगर थाना कांड संख्या-684/16 धारा-379/411 / 34 भा0द0वि० ||

4. नगर थाना कांड संख्या-27/17 धारा-341/323/147/149/353/504/506 भा०च०वि०


बरामदगी-

1. पिलप कार्ट से लूटा हुआ रूपया :- 04 लाख 90 हजार 280 रूपया

हथियार : पिस्टल -04,+01 कट्टा कुल -05 हथियार



13 जिंदा कारतूस 


4. चाकू 01

5. टाटा टियागो कार रजिस्ट्रेशन नम्बर BR-05AB-4865


6. 

फ्लिप कार्ट दफ्तर से लूटा हुआ काला रंग का बैग - 01


17. फ्लिपकार्ट दफ्तर से लूटा हुआ तीन पार्सल


पुलिस टीम-

1. श्री अरुण कुमार गुप्ता, अनु०पु०पदा०, सदर

2. पु०नि० विश्वमोहन चौधरी, थानाध्यक्ष, नगर थाना । 

3. ०अ०नि अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना।

4. अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी, तकनीकी शाखा ।

5 सिपाही कुमार विरजीवी, तकनीकी शाखा (स) सिपाही नित्यानन्द दूबे, तकनीकी शाखा

1. श्री राजेश कुमार, अनु०पु०पदा०, सिकरहना 

2. पु०नि० जयप्रकाश सिंह, ढाका अंचल

3. पु०अ०नि०सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, चिरैया थाना4. मु0अ0नि0 अवधेश कुमार सिंह, चिरैया थाना। 5. चौकीदार- 3/7 अनवर आलम, चिरैया थाना

16. गृहरक्षक रामप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह,दिनेश प्रसाद

चिरैया थाना गश्ती दल के सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को आगामी अपराध गोष्ठी में एसपी डॉ० कुमार आशीष द्वारा 10,000 /- रूपया नकद राशि से पुरुस्कृत किया जायेगा। साथ ही, एसआईटी के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। मामले का स्पीडी ट्रायल कर कठोरतम सजा माननीय न्यायालय के माध्यम से अतिशीघ्र दिलाई जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS