ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रक्सौल: अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा किया गया निःशुल्क जांच
By Deshwani | Publish Date: 14/11/2022 9:39:28 PM
रक्सौल: अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा किया गया निःशुल्क जांच

रक्सौल अनिल कुमार। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा रक्सौल रेलवे स्टेशन पर  यात्रा करने वाले लोग यात्रियों का अकस्मात मधुमेह जांच शिविर लगाया गयाा। प्लेटफॉर्म नंबर 1पर एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर सह अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल उपाधीक्षक लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार द्वारा किया गया। 

 
 
 
 
 
जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मधुमेह जांच पखवारा लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि आजकल हमारी रोजमर्रा की जीवनशैली एवं खानपान में काफी बदलाव होने के कारण अधिकांशतः लोग मधुमेह की बिमारी से ग्रसित हो रहे है। जिसकी रोकथाम जागरुकता अभियान के साथ साथ जगह जगह शिविर लगाकर जांच करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है। 
 
 
 
 
 
जिससे लोगों को जागरूक कर वृद्धि दर कम करने का समुचित प्रयास किया जा सकता है। वहीं सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने कहा कि रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ साथ स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों का अतुलनीय योगदान मिला, जिसके लिए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।
 
 
 
 
साथ ही मधुमेह जांच शिविर के सफल आयोजन मे उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता, मार्केटिंग कॉम्निकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों की सराहनीय भूमिका रही।
 
 
 
 
मधुमेह जांच में अधिकतम बिना कुछ खाए लोगों मे 360 एवं न्यूनतम 79 दर्ज किया गया। जांच कराने वाले स्वत: अपनी मधुमेह जांच करवाने में उत्सुक एवं तत्पर दिखें।
अध्यक्ष चौरसिया ने समाजसेवी क्रियाकलापों को प्रमुखता से सदैव करते रहने का संकल्प दोहराया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS