ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की समीक्षात्मक मासिक बैठक सम्पन्न
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2022 11:01:39 PM
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की समीक्षात्मक मासिक बैठक सम्पन्न

रक्सौल अनिल कुमार। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई की मासिक बैठक स्थानीय होटल कावेरी में अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के अध्यक्षता में सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन, लायन साइमन रेक्स, लायन हरीश खत्री, लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार, लायन प्रियंका सोनी, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन गणेश धनोठिया, लायन नारायण रुंगटा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

जिसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि विजयादशमी पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित सफलतम डांडिया नृत्य उत्सव के उपरांत समीक्षात्मक बैठक में स्थानीय गणमान्य मनोरंजन प्रेमियों, प्रशासनिक अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी भव्य एवं मनोरंजक डांडिया उत्सव कार्यक्रम करने पर आपसी सहमति बनी। 
 
 
 
 
 
साथ ही समाजिक क्रियाकलापों को प्रमुखता से करने पर बल देते हुए कहा कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के पश्चात् स्कूली बच्चियों के उच्चतर स्वास्थ एवं आवश्यक प्राकृतिक शारीरिक क्रियाओं के मद्देनजर कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय रक्सौल मे एक सिनेटरी पैड वेंडिंगमशीन का लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्थापित किया जाएगा। जिससे सैकड़ों छात्राएं लाभान्वित होंगी। 
 
 
 
 
 
वहीं सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा ने बताया कि असर्मथ नवयुवतियां, महिलाएं सशक्त बने इसके लिए रक्सौल मे ही किसी प्रशिक्षण केन्द्र पर सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जाएगा, जहां निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए स्वालंबन प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। 
 
 
 
 
 
लायन नारायण रुंगटा ने बताया कि नवंबर महीने में लायंस क्लब सदस्यों का एक परिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम भी आयोजित होना सुनिश्चित है। उपरोक्त सभी क्रियात्मक कार्यकलापों को गति प्रदान करने हेतु लायंस क्लब ऑफ रक्सौल दृढ़ संकल्पित है, जिसकी पुष्टि सर्वसम्मति के पश्चात् अध्यक्ष चौरसिया ने करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS