ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पूर्वी चम्पारण के एसपी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हरसिद्धि इंस्पेक्टर व एक सिपाही को निलंबित किया
By Deshwani | Publish Date: 13/10/2022 11:51:34 PM
पूर्वी चम्पारण के एसपी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हरसिद्धि इंस्पेक्टर व एक सिपाही को निलंबित किया

पूर्वी चम्पारण के एसपी डॉ कुमार आशीष।

मोतिहारी। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पूर्वी चम्पारण के एसपी डॉ कुमार आशीष (भाप्रसे) ने एक सब इंस्पेक्टर व एक पीटीसी सिपाही को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें एक कांड के सिलसिले में पैसे की लेनदेन की कथित सूचना मिली थी। इस मामले पर उन्होंने जांच के आदेश दिए थे। जांच में आरोप प्रतिवेदन में आरोप को सत्य बताया गया। जिसके बाद अरेराज हरसिद्धि के सब-इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह व अरेराज अंचल के पीटीसी सिपाही राजीव कुमार को निलंबित कर दिया है।


एसपी डॉ अशीष ने कहा है कि सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है।


 इसी क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक रणधीर कुमार सिंह, हरसिद्धि थाना एवं पीटीसी सिपाही राजीव कुमार, अरेराज अंचल के विरुद्ध एक कांड के सिलसिले में पैसे के लेनदेन की कथित सूचना प्राप्त हुई थी। 


तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज के इन आरोपों पर जांचोपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, घोर अनुशासनहीनता, संदिग्ध आचरण एवं एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।


सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा एवं अक्षुण्ण शीलनिष्ठा की अपेक्षा की जाती है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की अविलंब शिकायत करें। मोतिहारी पुलिस सभी नागरिकों की इमानदारी से सेवा करने के लिए कृतसंकल्प है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS