बिहार
मोतिहारी के मधुबन में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या, घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया
By Deshwani | Publish Date: 1/10/2022 10:10:00 PM
मधुबन का मलंग चौक जाम।
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण में मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव निवासी 70 वर्षीय किसान विश्वनाथ राय की शनिवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। अपराधी पल्सर बाइक पर सवार दो की संख्या में बताए गए हैं।
घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। गुस्साए लोगों ने मधुबन पीएचसी से शव को उठाकर मलंग चौक पर लाकर सड़क जाम कर दी। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।
उग्र लोग सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाबुझाकर शांत कराने में जुटी है। बताया जाता है कि 70 वर्षीय किसान विश्वनाथ राय कुछ दिनों से बीमार थे। डाक्टर ने उन्हें नियमित रूप से सुबह टहलने की सलाह दी थी। इस कारण वे शनिवार की सुबह भी गांव से चौक के पास टहलते हुए आए थे। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार दी और शिवहर की तरफ भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। इस बीच जामस्थल पर पहुंचे मधुबन के पूर्व विधायक शिवजी राय ने पुलिस प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।