ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के ढाका में जिला प्रशासन ने बैग निर्माण के कामगारों को दिलाया आवश्यक जरूरतें पूरी करने का भरोसा
By Deshwani | Publish Date: 28/9/2022 8:00:00 PM
मोतिहारी के ढाका में जिला प्रशासन ने बैग निर्माण के कामगारों को दिलाया आवश्यक जरूरतें पूरी करने का भरोसा

मोतिहारी के ढाका में बैग उद्योग। फोटो- देशवणी।

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण, मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ढाका प्रखंड की ग्राम पंचायत-झिटकहिया, मध्य विद्यालय, सपही के प्रांगण में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य ग्रामीणों एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर ढाका क्षेत्र में बैग निर्माण लघु उद्योग को व्यापक रूप से विस्तार करने हेतु उन्होंने स्थानीय एजेंसी एवं कामगारों  के आवश्यक जरूरतों को पूरा करने हेतु भरोसा दिलाया।


 

कार्य प्रगति समीक्षा के क्रम में जल जीवन हरियाली अंतर्गत वृक्षारोपण, अमृत सरोवर, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं पोषाहार वितरण, आंगनबाड़ी केंद्र, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, नल जल योजना, पेंशन योजना, आरटीपीएस केंद्रों पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन, पैक्स, कृषि, जनवितरण प्रणाली दुकान, पेंशन योजना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैग निर्माण लघु उद्योग, सपही का निरीक्षण भी किया गया।

 

ढाका क्षेत्र में बैग निर्माण लघु उद्योग को व्यापक रूप से विस्तार करने हेतु उन्होंने स्थानीय एजेंसी एवं कामगारों  के आवश्यक जरूरतों को पूरा करने हेतु भरोसा दिलाया।

 उद्योग को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्होंने कहा कि विद्युत की निर्वाध आपूर्ति, संपर्क पथ का निर्माण, ऋण की उपलब्धता को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों को खेती के अलावे उद्योग से जोड़कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके। 



इस अवसर पर मुखिया, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, डीपीओ मनरेगा, समन्वयक बिहार विकास मिशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS