ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी का हाईटेक ब्लड कलेक्शन वैन का हुआ लोकार्पण
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2022 11:08:01 PM
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी का हाईटेक ब्लड कलेक्शन वैन का हुआ लोकार्पण

 मोतिहारी। रेड क्रॉस मोतिहारी का हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन का गुरुवार को लोकार्पण हुआ। रक्त संग्रह में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी बिहार में अग्रणी है, इस हाईटेक बस / ब्लड कलेक्शन वैन की मदद से रेड क्रॉस सोसाइटी सुदूर देहात में भी ब्लड कलेक्शन करने में सफल होगी। उक्त बातें जिलाधिकारी सह प्रेसिडेंट शीर्षत कपिल अशोक ने कहा।

श्री अशोक ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रेड क्रॉस की नई टीम पूरे जोश, उमंग और उत्साह एवं ऊर्जा से काम कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े-बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रेड क्रॉस में निशुल्क कैंप द्वारा जिला के लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं|

उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से आज हम रक्त संग्राम में सबसे आगे चल रहे हैं। शुक्रवार को हम लोग एशियन हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा हृदय रोगियों की जांच कराएंगे जिसमें निशुल्क बीपी शुगर तथा ईसीजी की सुविधा होगी| 

लोकार्पण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन सौरभ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर, डॉक्टर आशुतोष शरण, डॉक्टर ओम प्रकाश, उज्जवल श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अंगद सिंह, डॉ अमित कुमार एवं संजय कुमार जयसवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे| 

रक्तदान शिविर के समापन पर रक्त दाताओं एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि आज के इस सफल कार्यक्रम के बाहर हम लोग 300 का आंकड़ा पार कर गए हैं और जल्द ही 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे यदि यही जज्बा बना रहा| 
 
शिविर के अंत में जिलाधिकारी ने सभी रक्त दाताओं को प्रमाणपत्र दिया तथा भारतीय स्टेट बैंक छतौनी ब्रांच के प्रबंधक नवीश कुमार द्वारा उपहार दिया गया| 
 
गुरुवार के रक्त दाताओं में गोपाल जी मिश्रा, सुजीत पाठक, पूजा कुमारी, सुबोध कुमार सिन्हा, विकास गौरव ,रूपक वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुमन तिवारी, पंडित मदन तिवारी शास्त्री ,शोभित तथा नवीन राज प्रमुख थे|
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS