ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी में कैंसर रोग सहित कई निशुल्क जांच का हुआ आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 18/8/2022 6:31:40 PM
रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी में कैंसर रोग सहित कई निशुल्क जांच का हुआ आयोजन

मोतिहारी। रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी, रोटरी क्लब मोतिहारी तथा रोटरेक्ट मोतिहारी इ.सी. के संयुक्त तत्वाधान में पारस एच एम आर आई हॉस्पिटल पटना, के सहयोग से बुधवार को 1 से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों में खून की कमी लंबे समय तक बुखार कुपोषण इत्यादि से प्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया फोरमोफीलिया एवं कैंसर रोग की निशुल्क जांच की गई|

 

इस चिकित्सकीय शिविर में पूर्वी चंपारण जिला के सुप्रसिद्ध चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार सिंह एवं पारस हॉस्पिटल पटना के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं हेमेटोलॉजिस्ट डॉक्टर संतोष कुमार, पाम हॉस्पिटल के डॉक्टर पुष्कर कुमार के द्वारा बच्चों की इलाज एवं जांच कर सलाह दी गई इस शिविर में 86 बच्चों का इलाज हेतु स्क्रीनिंग जांच किया गया|
 

मौके पर रेड क्रॉस मोतिहारी के अध्यक्ष इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने बताया कि हमारे जिले बिहार का दूसरा एवं भारत का 21 वा सबसे बड़ा जिला है इसकी आबादी 6500000 से ऊपर है इसके अलावा अन्य नजदीकी जिले के मरीज भी यहां से चिकित्सकीय व्यवस्था पर निर्भर है रेड क्रॉस लोगों के सहयोग से ही चलता है और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से रेड क्रॉस में कई सारी सेवाएं लोगों को मुफ्त में प्रदान की जा रही है जैसे समय-समय पर कई सारी बीमारियों का निशुल्क जांच एवं उपचार हेतु सिविल लगाना प्रतिदिन सुबह 5:00 से 6:00 और 6:00 से 7:00 निशुल्क योग शिविर लगाया जा रहा है, साथ ही साथ रेड क्रॉस कार्यरत आई.सी.टी.सी के द्वारा निशुल्क एच.आई.वी. एवं वी.डी.आर.एल. जांच की जाती है इन सभी सुविधाओं का लाभ आम जनों को मुहैया कराई जा रही है|


पारस अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि थैलेसीमिया नामक बीमारी एक अनुवांशिक रोग है इसका स्क्रीन एम.सी.बी एवं एच.बी .सी.एल की जांच के द्वारा होता है जिससे नजरिया मेजर या माइनर होने की जानकारी भी मिलती है ,मेजर निकलने पर खून चढ़ाना होता है और ज्यादा बढ़ने पर बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन करना पड़ता है, इसमें 50% का अनुदान सरकार के द्वारा दी जाती है|


शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बड़ा जिला है और इस जिले में एनीमिया, हिमोफीलिया एवं थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या बहुत अधिक है हमारे पास जो 70% मरीज आते हैं उनका हिमोग्लोबिन 11 से कम होता है और  थैलेसीमिया के 4 से 5 मरीज  हर सप्ताह मुझे देखने को मिलता है, इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक है कि शादी के समय जैसे कुंडली मिलाया जाता है वैसे ही ब्लड का स्क्रीनिंग टेस्ट कराया जाना चाहिए जिससे कि थैलेसीमिया जैसे अनुवांशिक बीमारी से समय रहते उपचार करा बचा जा सके इसके अलावा गर्भावस्था के समय भी स्क्रीनिंग टेस्ट कराना आवश्यक है|
 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिविर में उपस्थित डॉ पुष्कर कुमार, पाम हॉस्पिटल के द्वारा यह बताया गया कि थैलेसीमिया माइनस एबी मेजर होता है इसलिए समय रहते उसका उपचार कराना चाहिए |
रोटरी क्लब मोतिहारी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि रोटरी क्लब,मोतिहारी रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा में पूरी तरह से तत्पर है और जरूरत के हिसाब से हर संभव मदद को तैयार रहती है।


इस मौके पर रेड क्रॉस प्रबंध कार्यकारिणी समिति के माननीय कोषाध्यक्ष श्री महेश प्रसाद सिन्हा सदस्य, श्री अंगद सिंह, श्री आशीष कुमार, रोटरेक्ट क्लब ऑफ मोतिहारी इ.सी.
 के एडवाइजर हर्षवर्धन सिंह, अध्यक्ष शिवम कुमार, रितेश शर्मा ,विपुल सिंह, शुभम गुप्ता, मिनी दुबे, अनामिका, आनंद कुमार, साथी ही रेड क्रॉस के डॉक्टर और सभी कर्मचारी मौजूद थे|
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS