ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर के सुरेश मस्तान की हत्या में शामिल अपराधी 18 से 19 वर्ष के, दो आरोपितों को पुलिस ने दो पिस्टल के साथ दबोचा
By Deshwani | Publish Date: 7/8/2022 8:00:00 PM
मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर के सुरेश मस्तान की हत्या में शामिल अपराधी 18 से 19 वर्ष के, दो आरोपितों को पुलिस ने दो पिस्टल के साथ दबोचा

हत्या के दो आरोपित व मोतिहारी एसपी डा. कुमार अशीष। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के कुण्डवा चैनपुर में हुए सुरेश मस्तान हत्याकांड का सफल उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। हत्या के दो आरोपितों को भी पुलिस ने एक लोकलमेड पिस्टल, कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या में शामिल अभियुक्त 18 से 20 वर्ष उम्र के हैं। पुलिस का कहना है कि इस हत्या में पांच युवक शामिल थे। बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपितों के नाम-

1. आकाश कुमार उर्फ रॉकी 19 वर्ष- हसनपुर, थाना- कुंडवा चैनपुर, ढाका, मोतिहारी

2. रूपेश कुमार 19 वर्ष- हसनपुर, थाना- कुंडवा चैनपुर, ढाका, मोतिहारी


कुंडवा चैनपुर में वर्षों से मशहूर रहे सुरेश मस्तान की हत्या बीते महीने 21 जुलाई को गोलीमार कर दी गयी थी। पुर्वी चम्पारण के एसपी  डा. कुमार आशीष का कहना है कि सुरेश मस्तान की हत्या में पांच युवक शामिल हैं। जिनसे दो को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एक 18 वर्षीय व 19 वर्षीय नामक युवक है। बताया कि हत्या में शामिल अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुरेश सिंह उर्फ मस्तान कुंडवा चैनपुर स्टेशन के सामने स्थित हनुमान मंदिर की देखरेख करते थे और इलाके में काफी मशहूर थे। 


आरोपितों गिरफ्तारी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, भापुसे, के मार्गदर्शन में सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम का गठन किया गया।

 कांड में शामिल 03 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है एवं सभी अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।


पुलिस अधीक्षक ने विशेष दल के सभी सदस्यों को इस बेहतरीन उद्भेदन एवं अन्वेषण के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा के साथ बधाईयाँ दी हैं।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS