ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रोट्रैक्ट क्ल्ब ऑफ मोतिहारी इ.सी का दूसरा पदस्थापना समारोह रविवार को हुआ आयोजित, रो. शिवम बने नए अध्यक्ष व रो. रितेश को मिला सचिव का पद
By Deshwani | Publish Date: 18/7/2022 11:36:27 PM
रोट्रैक्ट क्ल्ब ऑफ मोतिहारी इ.सी का दूसरा पदस्थापना समारोह रविवार को हुआ आयोजित, रो. शिवम बने नए अध्यक्ष व रो. रितेश को मिला सचिव का पद

"मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह, लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर, सीढिया हमेशा ऊँचाई की ओर ही ले जाती है।"  उपयुक्त पंक्ति में व्यख्यानित मेहनत की सीढ़ी पर एक कदम और बढ़ाते हुए, रविवार को रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मोतिहारी ई० सी० ने अपना द्वितीय पदस्थापन समारोह सफलतापूर्वक इण्डियन रेड क्रोस के प्रांगण में सम्पन्न किया।


इस कार्यक्रम को सुशोभित करने हेतु माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु सिंह (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , आर० आई० डी०- 3250 , बिहार-झारखंड) , विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो० प्रणवीर सिंह (प्रोक्टर, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय) आमंत्रित थे। इसके साथ ही विशेष अतिथि के रूप में रो० ई० हर्ष वर्धन सिंह (जोनल रोट्रेक्ट रिप्रेजेंटेटिव , ज़ोन-1) अथवा रेड क्रॉस के अध्यक्ष रोटेरियन ई० बिभूति नारायण सिंह भी उपस्थित थे। 


पैरंट रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी से इस सत्र के वाइस प्रेसिडेंट रोटेरियन अभिमन्यु कुमार आए हुए सभी लोगों का स्वागत किए, तथा उन्होंने नए प्रेसिडेंट सेक्रेटरी एवं उनकी टीम को बधाई दिए| 

अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत रो० रितेश रंजन (इम्मीडिट पास्ट प्रेसिडेंट) ने किया। साथ ही उन्हे पौधा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

मौके पर माननीय मुख्य अतिथि, श्रीमती बिंदु जी ने युवाओं को भारत की पूंजी बताते हुए सामाजिक कार्य मे बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और साथ ही अब तक  के किये गए सकरात्मक बदलाव के प्रयासो को सराहा। 



उपयुक्त मौके पर क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में रो० शिवम कुमार एवं सचिव के रूप में रो० रितेश शर्मा को चुना गया। साथ ही अध्यक्ष ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो० प्रणवीर सिंह ने रोट्रेक्ट ई० सी० को द्वितीय पदस्थापना की ढेरों शुभकामनाएं दी और साथ ही खुद को बहुत भाग्यशाली बताया, इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए। इसके अतिरिक्त ये आश्वासन भी दिया कि आने वाले समय में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के  छात्र - छात्राएं भी सामाजिक कार्य मे भरपूर सहयोग करेंगे। 



मौके पर ज़ोन-1 के वर्तमान जोनल रोट्रेक्ट रिप्रेजेंटेटिव ने क्लब के सभी सदस्यों की मेहनत को सराहा और नए रोटा ईयर 2022-23 के थीम " टूगेदर एवरीवन अचिवस मोर " को उदाहरण सहित समझाया। इसके साथ वहाँ डैश पर उपस्थित सभी अतिथियों से "नेकी की दीवार एवं रोटी बैंक" की स्थापना हेतु स्थान के लिये निवेदन किया।

 रो० शुभम गुप्ता एवं रो० अनामिका ने रोट्रेक्ट एमजीसीयूबी अथवा रो० रितेश रंजन और रो० शुभम अग्रावाल ने रोट्रेक्ट क्लब ई० सी० के पिछले वर्ष में किये कार्यों का विवरण भी दिया। 

उक्त अवसर पर रेड क्रॉस के अध्यक्ष रोटेरियन विभूती नारायण सिंह ने युवाओं को ऐसे ही सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। 

साथ ही, रक्तदान के आवश्यकताओं एवं विशेषताओं का बड़े ही सरल शब्दों में उल्लेख कर, लोगो को जागरूक किया। इसके अलावा "नेकी की दीवार एवं रोटी बैंक" की स्थापना हेतु स्थान देने का आश्वासन दिया। 

पिछले रोटा ईयर (2021-22) में रोट्रेक्ट मोतिहारी ई० सी० और रोट्रेक्ट एमजीसीयूबी द्वारा किये कार्यों में जिन लोगो ने सहायता की, उन सभी को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। जैसे कि, बैंकिंग क्षेत्र में - नवीश सिंह, पौधरोपण के लिए- सुशील कुमार, रेलवे क्षेत्र में- दिलीप कुमार, सक्रिय सामाजिक सेवा - संजय सिंह एवं चंद्रकांत सिंह, मेडिकल सपोर्ट - डॉ विनय सिंह एवं डॉ ओमप्रकाश सिंह अथवा प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में- सभी पत्रकारो को। 

साथ ही रोट्रेक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार रो० हर्ष वर्धन सिंह को, रोट्रेक्ट ई० सी० के तरफ से अथवा रो० अनामिका को रोट्रेक्ट एमजीसीयूबी के ओर से दिया गया। 


इसके अलावा समग्र गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ समर्थन के लिए रोटेरियन विभूति नारायण सिंह को अथवा सभी परियोजनों में सहायता करने हेतु रोटेरियन विकास कुमार को सम्मानित किया गया। इसके अलावां कई अन्य तरह के पुरस्कार भी भावपूर्ण आभार के साथ दिए गए।

 मौके पर सभी स्पोंसर्स (माउंट लिटेरा जी स्कूल, कैफ़े- द अमीरलाल, द फ्लेवर्स, मोनज़ीनिज, साक्षी ट्रेडर्स, संजय सिनेप्लेक्स, बचपन एनजिओ, रॉयल मोटर, राज डीजल एवं ललिता होमियो फार्मेसी) को भी सहयोग करने हेतु सम्मानित किया गया। 

अंत मे रो० विपुल सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

 उक्त अवसर पर रोटेरियन पुष्पा किशोर, रोटरी को संबोधित करने हेतु रोटेरियन अभिमन्यु कुमार, नए सदस्य प्रेरण करने हेतु रोटेरियन मनीष सिन्हा तथा महेश प्रसाद सिन्हा, संजय जयसवाल, डॉक्टर विवेक गौरव, धर्मेंद्र नारायण सिंह, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर स्वाति तथा प्रोफ़ेसर नरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह और  रोट्रेक्ट ई० सी० एवं रोट्रेक्ट एमजीसीयूबी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। 
मंच का संचालन रो० हर्षवर्धन सिंह ने किया|
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS