ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया
By Deshwani | Publish Date: 26/4/2022 11:17:27 PM
रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया

रक्सौल। अनिल कुमार। रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। रेल अनुमंडल बेतिया स्थित रेल न्यायिक दंडाधिकारी राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में चले चेकिंग अभियान के दौरान 78 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसमें 32 लोग बिना टिकट यात्रा करने वालों में शामिल थे, जबकि 46 लोगों को आरपीएफ के द्वारा रेलवे एक्ट के अलग-अलग मामले में हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिये गये लोगों को दंडाधिकारी श्री पाण्डेय के सामने प्रस्तुत कर रक्सौल में ही जुर्माने की कार्रवाई पूरी कर रिहा किया गया। 






समाचार लिखे जाने तक रक्सौल में चेकिंग और जुर्माने की प्रक्रिया जारी थी और लगभग 52 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया था। रेल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। 




रक्सौल में पटना जाने वाली इंटरसीटी, समस्तीपुर से आयी सवारी गाड़ी, नरकटियागंज से आयी सवारी गाड़ी के साथ-साथ सत्याग्रह और मिथिला एक्सप्रेस में भी चेकिंग करायी गयी थी।मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह के साथ-साथ चेकिंग दल के इंचार्ज समीर कुमार मिश्र, सीआइटी सतीश कुमार, सुधीर कुमार मिश्र, चेकिंग स्टॉफ जे ए खान, एस अंसारी, विरेन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, नरेन्द्र पाल, एसपी गुप्ता, राज कुमार साह सहित रेल न्यायालय बेतिया के पेशकार आनंद कुमार, आदेशपाल राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS