ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल के परमेंद्र कुमार बने सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर
By Deshwani | Publish Date: 4/3/2022 11:00:00 PM
रक्सौल के परमेंद्र कुमार बने सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर

परमेन्द्र कुमार की फइल फोटो।

रक्सौल।अनिल कुमार। शहर के कोईरिया टोला निवासी परमेंद्र कुमार बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बने हैं। ये वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर मरजदवा में प्लस टू शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इनके बड़े भाई पवन किशोर कुशवाहा भी कस्तूरबा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्सौल में विज्ञान के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।


 परमेंद्र कुमार ने मैट्रिक से स्नातक तक की पढ़ाई रक्सौल से की है। इन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से एमएड तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय से इतिहास एवं हिंदी विषय में स्नातकोत्तर किया है। इन्होंने तीन विषयों शिक्षा, इतिहास व हिंदी से नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की हैं। बीपीएससी ने 2016 में विज्ञापन निकाला था, 2018 में लिखित परीक्षा हुई थी और 2021 के दिसंबर में साक्षात्कार हुआ। अंतिम रूप से 28 फ़रवरी 2022 को परिणाम घोषित किया गया। 


367 सफल उम्मीदवारों में इनका रैंक 56 वां है। उनके इस सफलता पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया के साथ-साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों तथा पूर्व प्रोफेसर सत्यदेव प्रसाद सुमन, प्रो. कुमार पंकज, प्रो. रजनीश कुमार गुप्ता, व्यवसायी नारायण रुंगटा, गणेश धनोठिया, राजु कुमार गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, डॉ. राजीव रंजन कुमार, समाजसेवी राकेश कुशवाहा, शिक्षक नवल किशोर कुशवाहा, गोपाल प्रसाद, एचएम जावेद आलम आदि स्नेहीजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

ज्ञातव्य हो कि परमेंद्र कुमार कोरोना काल अवधि में इंटर के छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर एक मिशाल कायम किया था। जिसके लिए बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी भागलपुर एवं इस्ट सेन्ट्रल रेलवे हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में पटना में आयोजित सम्मान समारोह में श्री परमेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया था।

 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS