ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: महाशिवरात्री का पर्व धूमधाम से मनाया गया
By Deshwani | Publish Date: 1/3/2022 10:34:03 PM
रक्सौल: महाशिवरात्री का पर्व धूमधाम से मनाया गया

रक्सौल। अनिल कुमार। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्री का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्री को लेकर प्रखंड के शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मंगलवार को अहले सुबह से ही भारी संख्या में शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी।लोग भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक किया। इस दौरान शिव मंदिरों में जयघोष से गूंजता रहा।शहर के कोईरिया टोला, त्रिलोकी नाथ मंदिर, तुमरिया टोला स्थित शिवमंदिर, गम्हरिया रामजानकी मंदिर, भारतीय दूतावास स्थित हनुमान मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची। 






इस दौरान भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक के साथ कई भक्तों के द्वारा दूध, जल, घी, मध से अभिषेक किया गया।इस दौरान भांग, धत्तुर आदि चढ़ाया गया।शहर के काली मंदिर में भक्तों के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गयी। काली मंदिर के पीठाधीश्वर सेवक संजय नाथ ने बताया कि पंचमुखी शिवलिंग की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया गया है। साथ ही विश्व कामना के लिए मंदिर परिसर में जय शिव, जय काली के धून पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाम को भक्तों के लिए महा भंडारा का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि पूजा के स्थानीय लोगों के साथ नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे हुए है।




वही पूजा के दौरान महिलाओं ने जहां अपने के लिए अखंड सौभाग्य की कामना की तो युवतियां भगवान शिव से मनचाहा वर मांगा। वही महाशिवरात्री को लेकर नेपाल में भी भक्तों के द्वारा शिव को पूजा अर्चना किया गया व जलाभिषेक की गयी।नेपाल के राजधानी काठमांडू स्थित पशुपति मंदिर, बीरगंज के अलखिया मठ, वही भठ्ठा के बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना की व बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS