ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी एलएनडी कॉलेज में इतिहास के विद्वान प्रोफेसर स्वर्गीय सुरेश पाण्डेय की धर्मपत्नी का निधन
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2021 8:39:48 PM
मोतिहारी एलएनडी कॉलेज में इतिहास के विद्वान प्रोफेसर स्वर्गीय सुरेश पाण्डेय की धर्मपत्नी का निधन

मोतिहारी इतिहास के विद्वान आचार्य दिवंगत प्रो. सुरेश पाण्डेय की समाजसेवी धर्मपत्नी देवसुंदर पाण्डेय( 70 वर्ष) का आज निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हें पिछले दिनों शहर के एक  निजी नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आज अपराह्न् 2.40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके भतीजे व वरीय पत्रकार संजय पाण्डेय ने बताया कि वे धर्मपरायण व दयालू महिला थीं। 

 
गरीबों की सहायता व दान - पुण्य में उनकी काफी अभिरुचि रही है। यही कारण है कि उनके निधन की सूचना पर उनके अंतिम दर्शनार्थ महिलाओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। विदित हो कि श्रीमती पाण्डेय मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के पूर्व कुलपति प्रो. वीरेन्द्र नाथ पांडेय के छोटे भाई की पत्नी थीं। श्री पाण्डेय ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल सुबह पैतृक गांव नगदहां स्थित गंडक नदी के तट पर होगा। वे अपने पीछे दो पुत्र क्रमशः मनरेगा पीओ डॉ. नीरज पाण्डेय व सहायक, परीक्षा विभाग,एलएनडी कालेज आलोक पांडेय ,दो पुत्री तथा नाती- पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ गयीं हैं। 
  
 
इनके निधन पर एमएस कालेज के प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार, एलएनडी कालेज के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ,पं उगम पाण्डेय कालेज के प्राचार्य प्रो कर्मात्मा पाण्डेय, प्रो. सचिदानंद प्रसाद सिन्हा, प्रो. रामनिरंजन पाण्डेय, प्रो. श्रीपति पाण्डेय, डॉ. चंद्रलता झा, डॉ. शंभूनाथ सिकारिया, डॉ. स्वस्ति सिन्हा, भारतीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली की सदस्य डॉ. नीतू कुमारी 'नूतन', वरीय पत्रकार प्रो. चंद्र भूषण पाण्डेय, आर एन सिन्हा, संजय ठाकुर, संजय सिंह, रीतेश वर्मा, बिनोद सिह, डॉ भुवनेश्वर सिंह, लोक गायक प्रमोद दुबे, तबलावादक दीपक कुमार, अनिल तिवारी, विनय परिहार, अरुण तिवारी, अरुण सिंह, अधिवक्ता अशीष कुमार मजुमदार, कौशल किशोर पाठक, उपेंद्र तिवारी आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS