ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
भारत विकास परिषद रक्सौल ने स्टेशन परिसर पर सौ फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज रेल विभाग द्वारा लगाने के लिए किया अनुशंसा
By Deshwani | Publish Date: 12/10/2021 9:31:13 PM
भारत विकास परिषद रक्सौल ने स्टेशन परिसर पर सौ फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज रेल विभाग द्वारा लगाने के लिए किया अनुशंसा

रक्सौल। अनिल कुमार। भारत विकास परिषद रक्सौल इकाई के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शामिल प्रांतीय पदाधिकारी सेवा संस्कार विजय कुमार साह , वित्त सचिव सीताराम गोयल एवं मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी सहित चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर को स्टेशन अधीक्षक रक्सौल के माध्यम से इस प्रेषित ज्ञापन में परिषद ने देश के अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों के तर्ज पर रक्सौल स्टेशन परिसर पर भी सौ फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अनुशंसा की गयी है। वहीं परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि भारत एवं नेपाल के प्रवेश द्वार रक्सौल स्थित रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक एवं सामरिक महत्ता सर्वविदित है।





परिषद आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के तहत अमृत महोत्सव को चिरस्मरणीय बनाने एवं रक्सौल रेलवे स्टेशन को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए देश के गौरव व सम्मान का प्रतीक 100 फीट उँचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में रेल विभाग द्वारा आग्रह किया गया है।अगर परिषद की  मंशा को धरातल मिलता है तो रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार के पास 100 फीट ऊँचा गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा न केवल रेलयात्रियों को दीखेगा बल्कि शहरवासियों को भी काफी दूर से ही नजर आएगा ।परिषद का इसके पीछे उद्देश्य यही है कि गगनचुंबी तिरंगे देखने से न केवल लोगों के बीच देशभक्ति की भावना और अधिक प्रगाढ़ होगी बल्कि देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा एवं नागरिक कर्तव्य पालन करने की भावना को और अधिक बल मिलेगा।
                



परिषद के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पर स्टेशन अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि इस कार्ययोजना पर रेल विभाग के आला अधिकारियों द्वारा सकारात्मक पहल होगी । इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS