ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रक्सौल युवा कांग्रेस ने 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शांति पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2021 7:09:06 PM
रक्सौल युवा कांग्रेस ने 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शांति पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

रक्सौल। अनिल कुमार। शनिवार को शहर के किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर कौङिहार चौक से अम्बेडकर चौक तक रक्सौल युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर 75 मीटर का तिरंगा यात्रा निकालकर गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीभी और बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश कुमार सन्नी जी के आह्वान पर 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 152 जयंती और शांति पुरुष जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के 118 वें जन्मोदिवस पर श्रद्धांजलि दी गई।




 कहा कि आज देश के युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक रहें हैं सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी को नगण्य बताने का कार्य किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता यह है कि 200 वर्षों के अंग्रेजी हुकूमत को सत्य और अहिंसा के पुजारी ने देश छोङने पर मजबुर कर दिया देश की आजादी के लिए कई बार जेल गए। कहा कि आज देश के  संविधान , लोकतांत्रिक व्यवस्था, न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका को बचाने की आवश्यकता है।
 



प्रदेश महासचिव ने शास्त्री जी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था ऐसे में शास्त्री जी ने देशवासियों को सेना और जवानों के महत्व को बताने के लिए "जय जवान जय किसान"का नारा दिया था इस संकटकाल में शास्त्री जी अपना तनख्वाह लेना भी बंद कर दिया था उक्त कार्यक्रम में नरेश रावत, देवेन्द्र कुमार, विशाल पांडे,राजेश शर्मा,हिरो कुमार, मुन्ना रावत, विशाल कुमार,अरमान अली हैदर,बिजली कुमार, विश्वास कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द नेयाजुल्लाह, अफरोज आलम, रघुवर प्रसाद, सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS