ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रोट्रैक्ट मोतिहारी लेक टाउन ने मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस
By Deshwani | Publish Date: 26/7/2021 11:50:22 PM
रोट्रैक्ट मोतिहारी लेक टाउन ने मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

मोतिहारी। रोटरैक्ट मोतिहारी लेक टाउन का अपना दूसरा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरैक्ट उज्जवल आनंद ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा. अरुण मिश्रा व अन्य गणमान्य अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट रोटरी मेम्बरशिप चेयरमैन रो. दवप्रिय मुखर्जी, रोटरी लेक टाउन अध्यक्ष राकेश गुप्ता, रोटरी लेक टाउन के सदस्यगण व अन्य सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रीय गान व दीप प्रज्वलित कर हुई। निर्वर्तमान अध्यक्ष गौरव राज ने बीते कार्यकाल में किए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कालर इक्स्चेंज की औपचािरकता के बाद वर्तमान अध्यक्ष ने इस वर्ष किया जाने वाले कार्यों के बारे में बताया जिनमें पर्यावरण संरक्षण व महिला-बाल्य स्वास्थ्य एवं िशक्षा महत्वपूर्ण है। 

साथ ही काला मोतियाबिंद की समस्या जिले में अत्यधिक है, इसके ऑपरेशन के लिए भी शिविर लगाए जाएंगे, तथा कोविड जागरुकता अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे। अध्यक्ष रौनक सर्राफ ने रोटरैक्ट परिवार में 12 नए सदस्यों को जोड़ा जो खुद में बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसमें वंश, आशुतोष, आदित्य, अद्यानंद, रौनक, वेदांत, यश, राकेश, श्रुति, आकाश, अभिजीत एवं राहुल। 

मुख्य अतिथि ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की व उन्हें आश्वस्त किया कि जहाँ भी उन्हें जरूरत लगे निहसंकोच उनसे सम्पर्क करें। साथ हीं उन्होंने रोटरैक्ट की तारीफ करते हुए बताया कि, रोट्रैक्ट युवाओं को एक ऐसा मंच दे रहा है जहाँ उनका सम्पूर्ण िवकास हो सके और आज के दौर में ये अत्यंत महत्वपूर्ण है।


कार्यक्रम में रोटरी के राकेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, राजीव कुमार, नवनीत रंजन, राजीव रंजन, आलोक मिश्रा, विशाल कुमार, एवं रोटरैक्ट के सचिव राजीव रंजन, शुभम, मृत्युंजय, अदिति, स्वीटी, अर्पित, रितिक, शैलेश, सािहद व अन्य उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS