ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: एसडीएम सुश्री आरती ने किया आदर्श टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2021 9:36:22 PM
रक्सौल: एसडीएम सुश्री आरती ने किया आदर्श टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन

रक्सौल। अनिल कुमार। शहर के मुख्यपथ स्थित रुप बहार परिसर में भारत विकास परिषद शाखा-रक्सौल के बैनर तले सीमा जागरण मंच बिहार, चम्पारण इकाई , बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन , रक्सौल , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल, अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच रक्सौल के सहयोग से आदर्श टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर एसडीएम सुश्री आरती ने किया।





रूप बहार परिसर में एसडीएम आरती का स्वागत मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल की महिला अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल ,सचिव सोनू काबरा, संगीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल एवं शिखा रंजन ने पुष्प -गुच्छ देकर स्वागत किया।आदर्श टीकाकरण केन्द्र में प्रथम टीका 90 वर्षीय महिला दुर्गा देवी को लगा तथा उन्हें एसडीएम ने गुलाब फूल देकर स्वागत किया। एसडीएम आरती ने आदर्श टीकाकरण केन्द्र की परिकल्पना के लिए भारत विकास परिषद रक्सौल एवं उनकी सहयोगी संस्थाओं का मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही समूचे नगरपरिषद परिक्षेत्र के एक-एक व्यक्ति को वैक्सीनेट के लिए सकारात्मक पहल के साथ सतत् प्रयासरत रहने के लिए जोर दिया। 





परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि इस आदर्श टीकाकरण केन्द्र पर दिव्यांग टीका लाभार्थियों के लिए व्हील चेयर साथ ही पीने का पानी , कुर्सी एवं सर्टिफिकेट की भी व्यवस्था की गयी है।  इस मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम,बीडीओ संदीप सौरभ,सीओ विजय कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी सन्तोष कुमार, भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव उमेश सिकारिया , मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी,  सीताराम गोयल ,विजय कुमार साह , नीतेश कुमार , सुनील कुमार,प्रशांत कुमार एवं ध्रुव सर्राफ , अमित बजाज, सुरेश धनोठिया, गणेश अग्रवाल, सीमा जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, द्वारिका सर्राफ, संतोष गुप्ता, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष कमल मस्करा , विनय अग्रवाल, केशव अग्रवाल , भाजपा नेता ध्रुव सर्राफ उपस्थित रहे। साथ ही एस एम सी यूनिसेफ डॉ. धर्मेंद्र कुमार , पीएचसी प्रभारी डॉ.एस.के.सिंह ,बीएमसी अनिल कुमार , जीएनएम फिरदौस अनवर , डाटा ऑपरेटर जयप्रकाश कुमार एवं पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी भारत विकास परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS