ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में 33 नंबर रेलवे ढाला पर लाइट ओवर ब्रिज अगस्त तक बनकर पूरी तरह हो जाएगा तैयार: डॉ. संजय जयसवाल
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2021 9:02:26 PM
रक्सौल में 33 नंबर रेलवे ढाला पर लाइट ओवर ब्रिज अगस्त तक बनकर पूरी तरह हो जाएगा तैयार: डॉ. संजय जयसवाल

रक्सौल अनिल कुमार। रक्सौल स्थित 33 नंबर रेलवे ढाला पर लाइट  ओवर ब्रिज अगस्त 2021 तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा और आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। उक्त घोषणा डीआरएम समस्तीपुर अशोक महेश्वरी  के साथ बैठक के बाद सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने बताया। श्री माहेश्वरी ने बताया कि डेक कास्टिंग का कार्य चल रहा है और उसके निर्माणकर्ता इरकॉन को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है।  डा० जायसवाल अपने लोकसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर  डीआर एम श्री महेश्वरी से विस्तृत रूप से चर्चा की एवं आम जनता की समस्याओं  के समाधान पर विचार किया।

 
 
 
 
बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सुगौली -नरकटियागंज एवं सीतामढ़ी -रक्सौल  सेक्शन के दोहरीकरण तथा सीतामढ़ी- रक्सौल -नरकटियागंज के विद्युतीकरण पर भी विचार हुआ एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई ।बैठक में इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु कार्य में गति लाने की का निर्णय किया गया। साथ ही रामगढ़वा फुटओवर ब्रिज को सितंबर 2021 तक पूर्ण कर लेने का निर्णय हुआ। सांसद डॉक्टर जयसवाल ने आदापुर में भी फुट ओवर ब्रिज के एक्सटेंशन एवं अतिरिक्त सवारी गाड़ियों के परिचालन हेतु निर्णय लेने का निर्देश दिया जिसे डीआरएम ने कहा कि वह कार्य शीघ्र ही किया जाएगा ।डॉक्टर जयसवाल ने बताया कि दिव्यांग और वृद्ध  यात्रियों की सुविधा के लिए बेतिया और रक्सौल स्टेशनों पर लिफ्ट बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है और उसे भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। 
 
 
 
 
बैठक में निर्णय हुआ कि सभी स्टेशनों पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है और सभी जगह प्लेटफार्म को  ऊंचा करने एवं फुट ओवरब्रिज निर्माण करने का काम  भी तेजी से किया जाएगा । बैठक में श्री महेश्वरी ने  सम्पन्न कार्यों को बताया। डा0 जायसवाल ने बताया कि रामगढ़वा और कुमार बाग  स्टेशनों पर माल ढुलाई टर्मिनल बन चुका है और कार्य रूप ले चुका है। रक्सौल, आदापुर  एवं छौडादानो में एफ ओ बी बन चुका है। सुगौली रक्सौल एवं सुगौली नरकटियागंज के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है । रक्सौल नरकटियागंज के बीच गाज परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है।
 
 
 
डॉक्टर जयसवाल ने  बेतिया स्टेशन पर हो रहे वाटर लॉगिंग को उठाया और उसे  दूर करने  डीआरएम ने डिविजनल इंजीनियर पी के आलोक के  साथ उच्च स्तरीय कमिटी  जांच कर समस्या दूर करेगी। बैठक में क्षेत्र के रेलवे से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई। प्रो० सिंहा ने सांसद डा० जायसवाल को इस क्षेत्र की लंबित समस्याओं के निदान के लिए उठाए गए कदमों के लिए धन्यवाद दिया ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS