ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
भाजपा कार्यालय रक्सौल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2021 9:35:00 PM
भाजपा कार्यालय रक्सौल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। भाजपा कार्यालय रक्सौल में परम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मुखर्जी के तस्वीर पर  पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी  का सिद्धांत और विचार  हमारे जनसेवा के लिए समर्पण और राष्ट्र के उत्थान का आधार है।

 
 
 
 
एक मजबूत और एकजुट भारत निर्माण के दृढ़ निश्चयी, मानवता के उपासक, जनसंघ के संस्थापक, हमारे प्रेरणा पुंज परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  को आज बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिश नमन करते हुए अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस अवसर पर दिन की शुरुवात अपने पंचायत के हरैया ग्राम में 51 फलदार वृक्ष को लगाकर स्वच्छ वातावरण के प्रति सबको सजग रहने का संदेश दिया। साथही विधायक सिन्हा ने आज भाजपा रक्सौल नगर मंडल अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ के अध्यक्षता में आर्य कन्या विद्यालय रक्सौल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
 
 
 
 
 भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई० जितेन्द्र कुमार ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बढ़ते जा रहे प्रदूषण को रोकने के उपायों में से वृक्षारोपण भी एक उपाय है। वृक्षारोपण होने से प्रकृति का सौंदर्य भी बढ़ता है और अनेक जीवों को लाभ पहुंचता है और वातावरण शुद्ध होता है।मौके पर भाजपा नेता लालबाबू सिंह, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विपिन मिश्रा जी, नगर मंडल अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय , इंन्द्रासन कुमार, राजकुमार गुप्ता, बच्चा कुशवाहा, रवि गुप्ता, हरि सिंह, मोती बैठा, मृत्युंजय सिंह, भोला साह, वीरेन्द्र बैठा, सोनेलाल साह, रामकृपाल सिंह, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS