ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
पेपर विक्रेताओं को इस्ट चंपारण लॉयंस क्लब ने बांटे कोविड बचाव किट, कहां-आपदा की घड़ी में अखबार विक्रेताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2021 6:08:52 PM
पेपर विक्रेताओं को इस्ट चंपारण लॉयंस क्लब ने बांटे कोविड बचाव किट, कहां-आपदा की घड़ी में अखबार विक्रेताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण

मोतिहारी इस्ट चम्पारण लायंस क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों ने शनिवार की सुबह 4 बजे शहर के सभी समाचारपत्र विक्रेताओं को कोविड-19 से बचाव के लिए किट का वितरण किया। छतौनी स्थित एजेंसी पर पहुंच कर लायंस क्लब  distt 322E के जोनल चेयरमैन लायन राज किशोर प्रसाद तथा क्लब के वरिष्ट सदस्य लायन अमित सेन के द्वारा कॅरोना से बचाव के लिये एक सेफ्टी किट का वितरण किया गया। 

इस किट में एक N95 मास्क , लाइफबॉय साबुन के साथ-साथ सेनेटाइजर की शीशी भी है। 
 
 
 
इस अवसर पर क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन सुधांशु रंजन ने कहा कि हमारे हॉकर बंधु जो कि समाज में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर अपनी मेहनत के बल पर सिर्फ सिर्फ अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बल्कि देश दुनिया में हो रहे बदलाव, घटनाक्रम को पेपर के द्वारा हम सभी तक पहुंचाते हैं।
 
 
 
ये इनकी मेहनत के बल पर ही सम्भव हो पाता है। उन्होंने कहा कि विशेषकर करोना काल में स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी के साथ-साथ हॉकर-बंधु की भूमिका भी काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिये इनकी सुरक्षा हमारे क्लब के लिये काफ़ी अहम है।
 
 
 
इस अवसर पर क्लब के सचिव ला. चन्दन कुमार ने कहा कि किसी तरह की आपदा, महामारी या जरूरत पर हम हमारा क्लब अपने हॉकर बंधुओ के साथ सदैव खड़ा रहेगा। इस कार्य के लिए सभी पेपर विक्रेताओं ने लायंस क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  उक्त जानकरी क्लब के PRO एवम मीडिया प्रभारी हिन्दुस्तान दैनिक के स्थानीय प्रबंधक लायन सुजीत कुमार सिंह ने दी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS