ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक और जनकल्याणकारी पहल
By Deshwani | Publish Date: 25/5/2021 10:12:00 PM
रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक और जनकल्याणकारी पहल

रक्सौल अनिल कुमार। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने एक मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी,सभापति नगरपरिषद,रक्सौल के साथ साथ विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को देते हुए अविलंब पहल करने की मांग किया। तत्क्षण चैम्बर के जनकल्याणकारी पहल पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने उपस्थित संगठन सदस्यों के समक्ष हीं उचित कार्यवाही करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद रक्सौल को निर्देशित किया।जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए कहा कि चैम्बर के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के सुझावों पर अमल करते हुए चैंबर ने पत्र जारी किया। 

 
 
 
 
 
जिसके द्वारा विधायक प्रमोद सिन्हा कार्यपालक पदाधिकारी  तथा सभापति नगरपरिषद रक्सौल से कोरोनावायरस की प्रसार के साथ साथ,ब्लैक फंगस के कुप्रभाव की रोकथाम हेतु समूचे नगरपरिषद क्षेत्र के, गली-मुहल्लों में व्यापक तरीकों से सैनेटाइजड,अल्प अंतराल पर कराने की आग्रह के साथ साथ शहर में विषाणुओं से रहित मच्छरों,के भयंकर प्रकोप से नगरवासियों को राहत देने के लिए वृहत् स्तर पर फॉगिंग मशीन द्वारा दवाओं के छिड़काव की अतिआवश्यकता है। उपरोक्त आग्रह पत्र कार्यक्रम कोर्डिनेटर राकेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष नितिन कुमार सचिव राज कुमार गुप्ता की उपस्थिति में अतिशीघ्र कारवाई करने के निवेदन के साथ दिया गया। सचिव राज कुमार गुप्ता एवं कोर्डिनेटर राकेश कुमार कुशवाहा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि चैम्बर को पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त सर्वहितकारी कार्यों को इन संवेदनशील पदाधिकारियों द्वारा निश्चित संज्ञान लेते हुए तत्परता से करवाने का आश्वासन दिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS