ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के चकिया में बारात में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार, रायफल व पिस्टल जब्त, एसपी ने कहा-लाइसेंस होगा रद
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2021 11:10:21 PM
मोतिहारी के चकिया में बारात में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार, रायफल व पिस्टल जब्त, एसपी ने कहा-लाइसेंस होगा रद

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा है कि हर्ष फारयरिंग के आरोप में चकिया वार्ड नम्बर 7 निवासी नागेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। लाइसेंसी पिस्टल व राइफल भी जब्त की गई है। एसपी श्री ने कहा है कि लाइसेंस नागालैंड से निर्गत कराया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। मोतिहारी के जिलाधिकारी को लाइसेंस रद करने के लिए भेजा गया है।

 

चकिया संवाददाता रूबी कुमारी ने बताया है कि बारात में पिस्टल से दनादन हर्ष फायरिंग करना शहर के एक कथित चिकित्सक नागेन्द्र प्रसाद को महंगा पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने करवाई करते हुए नागेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद उनके विरूद्ध  चकिया थाने में case number 104/21 धारा 290/336/188 भारतीय दण्ड संहिता  and 27/30 arms act के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी
 

गिरफ्तारी चकिया शहर के चाणक्यपुरी स्थित उनके आवास सह नर्सिंग होम से हुई है। साथ ही उनके पिस्टल व रायफल को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। दोनों हथियार का लाइसेंस नागालैंड का बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस नागेन्द्र प्रसाद से पूछताछ कर रही है। वायरल वीडियो में  एक शादी समारोह में नागेन्द्र प्रसाद द्वारा पिस्टल से दनादन तीन फायरिंग की गई। वहीं उनकी रायफल से भी हर्ष फायरिंग की गई। इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि हर्ष फायरिंग मामले में नागेन्द्र प्रसाद की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही दोनों हथियार को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS