ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मेहसी के 150 हेक्टेयर लीची बगान में स्टिंग बग के नियंत्रण के लिए डीएम ने 17 लाख रुपए राशि की मांग कृषि विभाग पटना से की
By Deshwani | Publish Date: 16/4/2021 11:00:00 PM
मेहसी के 150 हेक्टेयर लीची बगान में स्टिंग बग के नियंत्रण के लिए डीएम ने 17 लाख रुपए राशि की मांग कृषि विभाग पटना से की

मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मेहसी प्रखंड के लीची बागान मे लगभग 150 हेक्टेयर में स्टिंग बग के नियंत्रण के लिए योजना के प्राकलित राशि के आवंटन की मांग कृषि विभाग बिहार पटना से की है। कमेटी ने  स्टिंग बग से सुरक्षा हेतु कीटनाशक  का छिड़काव पूरे क्षेत्र में किए जाने का सुझाव दिया गया है। इसमें कुल 1695000 राशि अनुमानित व्यय की योजना तैयार की गई है।


 पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत मेहसी प्रखंड के विभिन्न पंचायत/ गांव यथा हरपुल, परतापुर  मेहसी नगर, कोठिया हरेराम तथा भीमलपुर, के लीची बागान (लगभग 150 हेक्टेयर) में स्टिंग बग का प्रकोप होने के कारण लीची आदि फल के भारी नुकसान की खतरा है। जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो सकता है। स्टिंग बग के नियंत्रण हेतु तीन स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी में कनीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण है। कमेटी ने  स्टिंग बग से सुरक्षा हेतु कीटनाशक  का छिड़काव पूरे क्षेत्र में किए जाने का सुझाव दिया गया  है। इसमें कुल 1695000 राशि अनुमानित व्यय का योजना तैयार की गई है।  उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी  द्वारा कृषि निदेशक, बिहार पटना से अनुमानित राशि की मांग की है। अगर राशि प्राप्त हो जाती है तो मोतिहारी जिला अंतर्गत मेहसी प्रखंड के लीची बागान मे स्टिग बग के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है। इससे लिची  पैदावार में बढ़ोतरी होगी और किसानों को नुकसान नहीं होगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS