ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
टीबी हारेगा, देश जितेगा कार्यक्रम के लिए मोतिहारी के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ आशुतोष शरण को मिला राज्यस्तरीय बेस्ट अवार्ड
By Deshwani | Publish Date: 24/3/2021 11:00:00 PM
टीबी हारेगा, देश जितेगा कार्यक्रम के लिए मोतिहारी के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ आशुतोष शरण को मिला राज्यस्तरीय बेस्ट अवार्ड

बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पाण्डेय के हाथों अवार्ड लेते डॉ आशुतोष शरण। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। अमित कुमार गुड्डू की रिपोर्ट। उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ आशुतोष शरण को ‘टीबी हारेगा देश जितेगा कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर पटना में राज्यस्तर पर बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में डॉ शरण के द्वारा किए गए कार्याें की सराहना की गई। बताया गया कि टीवी के मरीज के इलाज से लेकर टीवी उन्मूलन में इन्होंने बेहतर काम किया है। सरकार की योजना में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व सहयोग किया है।


 डॉ शरण आईएमए के पूर्वी चम्पारण जिला इकाई के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा लायंस कपल की मोतिहारी में शुरुआत करने से लेकर कई सामाजिक कार्यों में दिल से हिस्सा लेने के लिए भी जाने जाते हैं। इसी का नतीजा है कि वर्ष 2019 में भी मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के हाथों मुम्बई में ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड प्रदान किया गया था। स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ शरण की महारथ के चलते ही कोविड-19 टीके के लिए मोतिहारी में मॉक ड्रील के प्रदर्शन के लिए इनका शरण नर्सिंग होम को चुना गया था। 


 अवार्ड मिलने पर आईएमए के पूर्वअध्यक्ष डॉ डी नाथ, डॉ नीरज सिन्हा, डॉ सीबी सिंह, डॉ सुशील सिन्हा, डॉ प्रभात प्रकाश, डॉ. संगीत सिंह, डॉ. आरके झा, डॉ. चंद्र सुभाष, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ प्रेम कुमार, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ मणिशंकर सहित दर्जनों डॉक्टरों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS