ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब का डीजी विजिट सह स्मारिका विमोचन व एवार्ड सिरोमनी सम्पन्न
By Deshwani | Publish Date: 15/3/2021 8:00:00 AM
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब का डीजी विजिट सह स्मारिका विमोचन व एवार्ड सिरोमनी सम्पन्न

मोतिहारी। रविवार को शहर के बीचों बीच स्थित होटल आदित्य इंटरनेशनल के वातानुकूलित हॉल में इस्ट चम्पारण लायंस क्लब के द्वारा DG विजिट सह स्मारिका विमोचन एवं अवार्ड सेरोमानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्ट चम्पारण लायंस क्लब के अध्यक्ष शहर के शल्य चिकित्सक लायन डॉ अजय वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट लायंस इंटरनेशनल 322 E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस संजय अवस्थी, गेस्ट ऑफ औनर श्रीमती अंशु अवस्थी, पूर्व जिला पाल लायन विजय अग्रवाल एवम रीजन चेयर पर्सन लायन चन्दू मिश्रा का स्वागत क्लब के सदस्यों ने डैस पर पुष्प गुच्छ देकर किया। 


कार्यक्रम का संचालन लायन अमरनाथ साहू ने किया। इस कार्यक्रम में लायंस कपल के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ आशुतोष शरण भी उपस्थित रहें। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में ईस्ट चम्पारण लायंस क्लब के द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो के लिये एवम उसके सेवा भाव के लिए प्रसंन्नता जाहिर की। अपने संबोधन मे उन्होंने बार-बार रेलवे स्टेशन पर क्लब के द्वारा संचालित प्राथमिक निशुल्क स्वास्थ्य केन्द्र एवम सदर अस्पताल में वाटर प्लांट का जिक्र किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में दवा रखने के लिये एक बड़ी आलमीरा जो दवा रखने के लिये ही बनाई गई है, देने की बात की।

 उन्होंने कहा कि ये स्वस्थ्य केंद्र बिहार का दूसरा केंद्र है। पहला केंद्र पटना रेलवे स्टेशन पर है। लेकिन मोतिहारी स्टेशन पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पटना से बड़ा और सुंदर है। वहीं अपने संबोधन में लायंस डॉ आशुतोष शरण ने स्वस्थ केंद्र में 20 हजार रुपया की दवा देने की बात कही। इस कार्यक्रम में 13 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। दूसरे सत्र में 2019 -2020 के अध्यक्ष लायन सुधांशु रंजन ने अपने कार्यकाल को सफल बनाने वाले सहयोगि सदस्यों को उनके अच्छे कार्यों के लिये अवार्ड देकर पुरस्कृत किया। जिसमें बेस्ट प्रॉमिसिंग लायन के लिये लायन राकेश पांडेय, बेस्ट सोविनियर एडिटिंग के लिये लायन सतीश मिश्र को, बेस्ट फण्ड रेजिंग के लिये लायन अमर नाथ साहू को, आउटस्टैंडिंग लायन के लिये लायन सुजीत कुमार सिंह को, लायन ऑफ द इयर के लिये क्लब के सचिव लायन चंदन कुमार जी को तथा बेस्ट चेयरमैन सर्विसेज के लिये लायन डॉ परवेज को दिया गया।

 इस कार्यक्रम के लिये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आगमन दोपहर के लगभग 3 बजे हो गया था। जिसके बाद उन्होंने इस्ट चम्पारण लायंस क्लब के द्वारा संचालित प्राथमिक निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र जो बापूधाम रेलवे स्टेशन पर स्थित है का निरीक्षण किया और सारी व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद काफी प्रसन्नता जाहिर की और वहाँ रखी विज़िटर बुक में संदेश भी लिखा। इसके लिये उन्होंने स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय राधमोहन सिंह जी का कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके प्रयास से ये हो पाया। इसके बाद सदर अस्पताल परिसर में लगे वाटर प्लांट जो ठंढा और गर्म पानी RO के साथ 1 घण्टे में 250 सौ लीटर देता है जो इस्ट चम्पारण लायंस क्लब के द्वारा 2017 में लगाया गया है का भी निरीक्षण किया। इसके लिये कुछ जरूरी आवस्यक निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम में रोटरी लेक टाउन से अरुण कुमार, देवप्रिय मुखर्जी लायन क्लब ऑफ मोतिहारी कपल से लायन डॉ आशुतोष शरण, अंगद कुमार, मोतिहारी लायंस क्लब से डॉ के आलम,अरुण कुमार, चैम्बर से डॉ विवेक गौरव, अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल तथा इस्ट चम्पारण लायंस क्लब से लायन मनोज जायसवाल, लायन इ. सतीश गुप्ता, लायन राहुल शाह, विपुल शाह, लायन अभिषेक नारायण, लायन अजय कुमार, लायन विनय शंकर देवकुलियार, लाo पवन पुनीत चौधरी, लाo लोकेश गुप्ता, लाo अनिल कुo वर्मा, लाo अतुल जी, लाo जेके ज्वेलर्स, अजित कुमार व नीलेश रंजन आदि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी ला सुजीत कुमार सिंह ने दी।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS