ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में छतौनी में चलती में कार में पटना के व्यवसायी को अपाची सवार बदमाशों ने गोली मारी, घायल, निजी नर्सिंग होम में भर्ती
By Deshwani | Publish Date: 7/3/2021 11:00:00 PM
मोतिहारी में छतौनी में चलती में कार में पटना के व्यवसायी को अपाची सवार बदमाशों ने गोली मारी, घायल, निजी नर्सिंग होम में भर्ती

ह्यूंडई कार जिसपर मोतिहारी में व्यवसायी को गोलियां मारी गईं। फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। शहर के छतौनी में एनएच 28 ए पर रविवार की देर शाम कार चला रहे पटना के व्यवसायी विनय कुमारको गोली मार दी गई। उन्हें दो गोलियां लगी हैं। इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। गोलियां कंघे व पैर में लगी हैं। 


व्यवसायी मोतिहारी से पटना जा रहे थे। तभी छतौनी के पास अपाची बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर व्यवसायी पर कई चक्र गोलियां चलाई। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


सूत्रों के अनुसार गोली लगने के बाद गंभीर घायल पटना निवासी व्यवसायी विनय कुमार खुद ही कार चलाकर निजी नर्सिंग होम पहुंच गए थे। लिहाजा इस बात आधिकारिक पुष्टि नहीं है।


मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब साढ़े 7 बजे पटना के न्यू कॉलोनी निवासी व्यवसायी विनय कुमार अपनी ह्यूंडई कार नम्बर बीआर-01 ई एक्स 2438 को ड्राइव कर पटना जा रहे थे। तभी छतौनी के पास एनएच 28 ए पर उनकी कार को अचाची बाइक सवार बदमाशों ने कार की दाहिनी तरफ से ओवर टेक किया। बदमाशों की बाइक जब कार की ड्राइविंग सीट के सामने हुई तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कार चला रहे व्यवसायी विनय कुमार को दो गोलियां लगी। एक गोली कंघे व दूसरी गोली पैर में लगी हैं। व्यवसयी की कार के शीशे व बॉडी पर गोलियों के निशान मौजूद हैं। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, मुफस्सिल के दारोगा प्रभाकर पाठक व पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिनव दुबे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी से वीडियो फुटेज को खंगाल रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS