ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में सदर अस्पताल व शरण नर्सिंग होम सहित तीन केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का हुआ पूर्वाभ्यास, डीएम ने ड्राई रन केंद्रों का लिया जायजा
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2021 11:10:00 PM
मोतिहारी में सदर अस्पताल व शरण नर्सिंग होम सहित तीन केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का हुआ पूर्वाभ्यास, डीएम ने ड्राई रन केंद्रों का लिया जायजा

अमित कुमार गुड्डु की रिपोर्ट।

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के लिए सदर अस्पताल के साथ स्वास्थ्य सेवा के लिए सूबे में मशहूर शरण नर्सिंग सहित तीन केन्द्रों को चुना गया था। शहर के टाउन हॉल के पास स्थित शरण नर्सिंग होम इसके लिए पूरी तैयारी में था। मशहूर सर्जन डॉ आशुतोष शरण व उनकी विशाल दक्ष टीम इस पूर्वाभ्यास के लिए सुबह से ही काफी सजग व ऊर्जा से लबरेज थे।

 

उपस्थित लोगों का कहना है कि मानवसेवा के लिए जाने जानेवाले डॉ शरण पल-पल की निगरानी में थे कि यह पूर्वाभ्यास पूरी तरह सटीक व उम्दा हो। सदर अस्पताल में पूर्वाभ्यास के बाद डीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम शरण नर्सिंग होम में पहुंची। इस दौरान डॉ. आशुतोष शरण टीका लेने वाले की भूमिका नजर आए। कुल मिलाकर ड्राई रन की पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई।

 


 जिले में ड्राई रन के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी एवं राजाराम साह उच्च विद्यालय तुरकौलिया को टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया सुबह 11 बजे प्रारंभ कर दी गई। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित था। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की मौजूदगी में सदर अस्पताल में पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया शुरू की गई। 
 

 इस बीच जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी सदर अस्पताल पहुंच गए और पूरी प्रक्रिया एवं व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम ने पहले काउंटर पर मौजूद कर्मी से उनके दायित्व के बारे में पूछा। फिर प्रतीक्षा कक्ष में जाकर वहां के इंतजाम को देखा। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में जाकर पूर्वाभ्यास को करीब से देखा और समझा। संशय की स्थिति में उन्होंने वहां मौजूद कर्मी से पूछताछ भी की। भ्रमण के क्रम में उन्होंने ऑब्जर्वेशन कक्ष के बारे में भी जानकारी ली। सदर अस्पताल से डीएम व सीएस सहित अन्य अधिकारियों का काफिला शरण नर्सिंग होम पहुंचा। वहां भी व्यवस्था की अच्छी तरह पड़ताल की गई। बातचीत के क्रम में डीएम ने कहा कि पूर्वाभ्यास का उद्देश्य यह है कि वास्तविक टीकाकरण के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी या समस्या न हो। यहां बता दें कि सभी केंद्रों पर पांच-पांच कर्मियों की तैनाती की गई थी। टीका लेने वाले लाभार्थियों के रूप में 25-25 कर्मी सूचीबद्ध थे। टीका को शरीर में इंजेक्ट करना छोड़ शेष सभी प्रक्रियाओं को मूल रूप में पूरा किया गया है। ड्राई रन की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी सुबह से ही मुस्तैद दिखे। सदर अस्पताल के लिए पर्यवेक्षक की भूमिका में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रंजीत राय एवं डीपीएम अमित अचल थे। जबकि शरण नर्सिंग होम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीकेपी सिंह एवं राजाराम साह उच्च विद्यालय तुरकौलिया में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एससी शर्मा मौजूद थे। समन्वयक के रूप में जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह सक्रिय नजर आए। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरके वर्मा, डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. श्रवण पासवान, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक विजयचंद्र झा, डीसीएम नंदन झा, यूनिसेफ के डॉ. धर्मेंद्र कुमार, केयर के जिला प्रतिनिधि अभय भगत समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS