ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के कोटवा में दिल्ली से दरभंगा जा रही सवारी बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, सभी 30 यात्री घायल
By Deshwani | Publish Date: 18/12/2020 7:21:01 PM
मोतिहारी के कोटवा में दिल्ली से दरभंगा जा रही सवारी बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, सभी 30 यात्री घायल

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चम्पारण में एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह दिल्ली से दरभंगा जा रही सवारी बस पलट गई है। इस दुर्घटना में बस पर सवार सभी 30 लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना पूर्वी चम्पारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से करीब 18 किमी दूर एनएच 28 पर कोटवा थाना क्षेत्र में राय एंड संस पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह हुई है।


बताया गया है कि आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उक्त सवारी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार में सभी 30 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों व प्रशासन द्वारा उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया। वहीं गम्भीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए एनएचएआई के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। जिसमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है।


 मिली जानकारी के अनुसार  दुर्घटनाग्रस्त बस इंडियन ट्रेवल्स गुरुवार की संध्या 4 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए चली थी। इसी दौरान कोटवा ओवरब्रिज के पास आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पलट गई। दुर्घटना में दर्जनों यात्री सहित ड्राइवर व अन्य स्टाफ घायल हो गए। जिनमे से चार लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।


घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर पहुंची कोटवा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा एवं अन्य यात्रियों को उनके घर भेजने में जुट गई। घायलों में नीलम देवी, आरती कुमारी, प्रमिला देवी, संतोष पंडित, अभिषेक संगम, मिथिलेश सभी दरभंगा, शहादत हुसैन-मुजफ्फरपुर, रंजीत-सुपौल, रामप्रीत ठाकुर कोण्ही आदि शामिल है।

 घायलों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद यादव ने बताया कि ट्रक के आगे चल रही एक टेम्पो को बचाने के दौरान ओवर टेक कर रहे ट्रक से टकराकर बस अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सामान्य रूप से जख्मी यात्रियों को बाद में छोड़ दिया गया।घटना को लेकर काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS