ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
अलाव के पास बैठने में बरतें सावधानी, मोतिहारी में पति व पत्नी झुलसे, पत्नी की मौत, इसी साल जुलाई में हुई थी शादी
By Deshwani | Publish Date: 12/12/2020 11:00:00 PM
अलाव के पास बैठने में बरतें सावधानी, मोतिहारी में पति व पत्नी झुलसे, पत्नी की मौत, इसी साल जुलाई में हुई थी शादी

मोतिहारी। तापमान के गिरते ही अलाव व हीटर का उपयोग बढ़ गया है। लिहाजा अलाव तापते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चों व महिलाओं को तो विशेषकर घ्यान देना चाहिए। यह देखते रहना चाहिए की उनकी साड़े के आंचल या अन्य कपड़े अलाव के संपर्क में तो नहीं आ रहा है। 

शुक्रवार की असावधानी के कारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूलही गांव में बड़ी दर्दनाक घटना घटी है। अलाव से एक महिला के कपड़ो में आग लग गई। पति बचाने गए। तो वे भी चपेट में आ गए।
 
दोनों को रात निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां पत्नी की शनिवार की सुबह मौत हो गई। मृतक महिला शीला देवी थी। इसी साल जुलाई महीने में इनकी शादी किशन कुमार से हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार रूलही गांव में  शीला देवी शुक्रवार की देर रात अलाव ताप रही थीं। असावधानी के कारण शीला देवी के कपड़े अलाव के संपर्क में आ गए। जिससे उनके शरीर में आग लग गई। पत्नी को झुलसता देख उनके पति किशन कुमार उन्हें बचाने को दौड़े। जिससे किशन कुमार भी झुलस गए। परिजन ने दोनों को छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां आज सुबह शीला देवी की मौत हो गई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS