ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, मोतिहारी के चकिया में एनएच 28 को किया जाम, लगाए प्रभारी प्रचार्य व बीआरए बीयू अधिकारियों के विरूद्ध नारे
By Deshwani | Publish Date: 1/12/2020 11:50:20 PM
एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, मोतिहारी के चकिया में एनएच 28 को किया जाम, लगाए प्रभारी प्रचार्य व बीआरए बीयू अधिकारियों के विरूद्ध नारे

मोतिहारी। चकिया के स्थानीय एसआरएपी कॉलेज के बीए व बीएससी पार्ट थ्री की परीक्षा में दर्जन भर छात्रों का ऐडमिट कार्ड नही मिलने से नाराज  छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर हंगामा किया।

जाम के  दौरान आक्रोशित छात्रो ने प्रभारी प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।  इस दौरान जाम में फंसे मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने छात्रों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। दूसरी तरफ प्रभारी प्राचार्य ने बताया है कि ऑन लाइन फॉर्म भरने के दौरान चार छात्रों का फर्म रिजेक्ट हुआ है। बताया कि इन्होंने सही ढंग से फॉर्म नहीं भरा था।


आधे घंटे के जाम के कारण सड़क के दोनो तरफ छोटी बड़ी वाहनो की लम्बी कतारें लग गई। सवारी बस या निजी वाहन से  यात्रा करने वाले यात्रियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान एस पी नवीनचंद्र झा का वाहन भी फंस गया। उन्होंने छात्रों को समझा बुझा कर एवं स्थानीय पुलिस को भेजकर समस्या का समाधान कराने के आश्वासन पर छात्रों ने जाम समाप्त किया। 

 जिन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं मिला उनमें सर्बरी खातून, निभा कुमारी, नौतज खातून, हर्ष कुमार, निरंजन कुमार यादव, विक्की कुमार, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य छात्र व छात्राएं शामिल है। इस बाबत सड़क जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि कल यानी बुधवार से पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू होगी और अभी तक उनलोगों का एडमिट कार्ड नहीं मिला है। वहीं एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष राज ने पहुंचकर छात्र छात्राओं की समस्या को सुनकर उन्होंने कॉलेज के प्रिंसपल से फोन से बात की।  प्रिंसपल प्रोफेसर डॉ शफीक आलम ने बताया कि सभी छात्रों ने ऑन लाइन फॉर्म भरा था। जिसमें ग्यारह छात्रों में सात छात्रों का एडमिड कार्ड मुहैया करा दिया गया। बाकी चार छात्रों का सही रूप से फार्म नहीं भरने के कारण रिजेक्ट हो गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS